Samsung का नया रिकॉर्ड, बना 5 स्टार वाला पहला साइड बाय साइड रेफ्रिजरेट ब्रांड – samsung make record become first 5 star side by side refrigerator

सैमसंग ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सैमसंग 653 लीटर कन्वर्टिबल 5-इन-1 साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के नाम एनर्जी सेविंग के मामले में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) की ओर से 5-स्टार रेटिंग वाला भारत का पहला ब्रांड बन गया है।क्या होगा फायदासैमसंग का दावा है कि इस 5-स्टार रेटिंग की वजह से फ्रिज चलान पर सालाना 444 kWh (किलोवाट-घंटा) बिजली की बचत होगी। इसके अलावा यह फ्रिज 1 स्टार रेटेड मॉडल की तुलना में 359 किलोग्राम कम कार्बन उत्सर्जित करेगा। मतलब बिजली की बचत भी होगी साथ ही पर्यावरण के लिहाज से बेहतर होगा।Samsung S23 फैन एडिशन(FE) Launch Soon | धमाकेदार फीचर्स के साथ कीमत कम, देखें वीडियोकार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी5-स्टार रेटेड साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के अलावा सैमसंग को बाकी कन्वर्टिबल 5 इन 1 साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर मॉडल्स के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है, जिससे यह भारत का पहला पूर्ण स्टार रेटेड साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर रेंज बन गया है। 3-स्टार रेटेड रेफ्रिजरेटर यूजर्स को सालाना 259 kWh बिजली बचाने में मदद करेंगे, जबकि 1-स्टार रेटेड मॉडल की तुलना में कार्बन उत्सर्जन में सालाना 210 किलोग्राम की कमी लाएंगे।इस रेफ्रिजरेटर में कस्टमाइजेबल स्टोरेज स्पेस के लिए कन्वर्टिबल 5-इन-1 मोड दिया गया है। साथ ही सटीक कूलिंग के लिए सैमसंग की ट्विन कूलिंग प्लस तकनीक और कर्ड मास्ट्रो जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को हेल्दी और क्लीन तरीके से घर पर दही बनाने की सुविधा मिलती है।कीमत एवं उपलब्धता110,890 रुपये से शुरू होने वाली कीमत पर 653L रेंज ऑफलाइन और ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।गारंटीनई लाइन-अप अपने कंप्रेसर पर 20 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आती है, जिससे प्रोडक्ट के टिकाऊ होने का भरोसा और यूजर्स को मानसिक संतोष मिलता है।