Samsung की 110 इंच स्मार्ट टीवी, कीमत में महंगी कारें हैं फेल, जानें डिटेल – samsung 110 inch smart tv launched in india check price and offers

सैमसंग की ओर से भारत में फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। यह टीवी 110 इंच स्क्रीन साइज में आएगी। सैमसंग की बड़ी डिस्प्ले वाली टीवी के लिए आपको 1,14,99,000 रुपये देने होंगे। यह कीमत किसी भी महंगी सेडान से कहीं ज्यादा है। सैमसंग 110 इंच अल्ट्रा-लक्जरी स्मार्ट टीवी को आज से Samsung.com पर चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।सैमसंग की 110 इंच टीवी की खासियतसैमसंग की लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में 110 इंच की बड़ी माइक्रो एलईडी स्क्रीन दी गई है है। इसमें 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर आकार के एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। यह बड़ी स्क्रीन साइज वाली एलईडी के आकार का 10वां हिस्सा है। इसमें शैपहायर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। जो हमारी पृथ्वी पर मौजदू सबसे कठोर पदार्थ है, जिससे टीवी में शानदार कलर्स मिलते हैं।Samsung Galaxy Tab S9 Series: जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस तक देखें वीडियोटीवी बदल जाएगी आर्ट दीवार मेंसैमसंग की नई अल्ट्रा-लक्जरी स्मार्ट टीवी मोनोलिथ डिजाइन में आती है। इसमें होम एंटरटेनमेंट मोड दिया गया है, जो टीवी को एक आर्ट डिस्प्ले वॉल में बदल देता है। मतलब आपकी टीवी एक पेंटिंग वॉल की तरह दिखने लगेगी। इसमें डॉल्बी एटमॉस और एआई अपस्केलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 4K रेजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है।सैमसंग की महंगी टीवीइससे पहले तक सैमसंग 8K रेजोल्यूशन Neo QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च की जा चुकी है, जिसकी कीमत 314,990 रुपये है। जबकि 8K रेजोल्यूशन और 85 इंच स्क्रीन साइज वाले हाई-एंड मॉडल की कीमत 12,24,990 रुपये है। जबकि 98 इंच 4K Neo QLED स्मार्ट टीवी की कीमत 15,74,000 रुपये है।