Samsung बदलेगा एंटरटेनमेंट का तरीका! 33990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Crystal Vision 4K TV – samsung crystal vision 4k uhd tv launched in india know price and features

Samsung Crystal Vision 4K UHD TV को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कई फ्लैगशिप स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसमें मल्टी वॉयस अस्सिटेंट, स्लिम फिट कैम के साथ वीडियो कॉलिंग, सोलर रिमोट, इन-बिल्ट IoT हब, ऑटो ब्राइटनेस के लिए लाइट सेंसर्स शामिल हैं। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।Samsung Crystal Vision 4K UHD TV की कीमत:इस सीरीज में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी शामिल हैं। इनकी कीमत 33,990 रुपये से शुरू होती है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट और सैमसंग.कॉम पर 4 अगस्त से शुरू होगी। यूजर्स 3,000 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं। साथ ही नो कॉस्ट EMI 12 महीने के लिए दी जाएगी। इसके साथ 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।Samsung Crystal Vision 4K UHD TV के फीचर्स:कंपनी का नया Crystal Vision 4K UHD TV तीन मॉडल्स में आता है। इसका पहला वेरिएंट 43 इंच, दूसरा वेरिएंट 55 इंच और तीसरा वेरिएंट 65 इंच का है। यह नया लाइनअप HDR फीचर के साथ आता है जो यूजर्स को बेहतर रिच डार्क और ब्राइट लाइट में यूजर्स को बेहतर कॉन्ट्रास्ट उपलब्ध कराता है। यह टीवी पर लाइट लेवल्स की रेंज को बढ़ाता है। इसमें 3 साइड बेजल लेस डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें OTS Lite फीचर उपलब्ध कराया गया है जो यूजर्स को ऑन-स्क्रीन मोशन का अनुभव लेने की भी अनुमति देता है। इसमें दो वर्चुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।यह नई रेंज बिल्ट-इन IoT Hub के साथ आते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट हब और गेमिंग ऑप्शन्स भी दिए गए हैं। यह टाइजन ओएस पर काम करता है। इसमें ऑटो लो लैटेंसी मोड दिया गया है। साथ ही मोशन एक्सेलेटर फीचर भी मौजूद है। यह फीचर फ्रेम ट्रांजिशन को बेहतर करात है। इसमें स्मार्ट वर्क, गेमिंग और स्मार्ट वॉचिंग जैसे मोड भी दिए गए हैं।