हाइलाइट्स:सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोनकम दाम में ज्यादा फीचर्स की संभावनागैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन्स की भारत में अच्छी बिक्रीनई दिल्ली।Samsung Galaxy A03s Launch Price Specs India: स्मार्टफोन कंपनी Samsung जल्द ही भारत में Galaxy A Series का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A03s लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियां Bureau of Indian Standards (BIS) की साइट पर दिखी हैं। सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A02s को लॉन्च नहीं किया था, लेकिन इसके सक्सेसर को भारत में जरूर लॉन्च किया जाएगा। सर्टिफिकेशन साइट से जिस तरह ही स्पेसिफिकेशन डीटेल्स लीक हुई हैं, उसके मुताबिक माना जा रहा है कि यह सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है।ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा! लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Watch 4 और Galaxy Buds 2 की खूबियां देखेंक्या कुछ दिखाहाल ही में पॉपुलर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने Samsung Galaxy A03s की जानकारी सार्वजनिक की थी, जिसके मुताबिक सैमसंग के इस फोन को SM-A037F मॉडल नंबर से सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है और इसे मंजूरी भी मिल गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन HD+ होगा। सैमसंग इस फोन को एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।ये भी पढ़ें-सबसे पावरफुल फोन! 20 GB RAM के साथ आएगा ZTE का नया स्मार्टफोन, देखें और क्या खासलुक और फीचर्स में शानदार स्मार्टफोनट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी बैटरीSamsung Galaxy A03s की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए03एस में साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही अन्य कई खूबियां देखने को मिल सकती है। आपको बता दूं कि भारत में सैमसंग के बजट स्मार्टफोन्स की बंपर बिक्री होती है।ये भी पढ़ें-Samsung Smart TV के 32, 43, 50 और 55 इंच मॉडल कम दाम में खरीदने का मौका, देखें सेल-ऑफरपूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें