Samsung Galaxy A14 भारत में लॉन्च, 13999 रुपये की शुरुआती कीमत में 8GB रैम वाला फोन – samsung galaxy a14 india launch price and specs

Samsung Galaxy A14 India Launch Price: Samsung ने आज चुपचाप अपना एक नया Galaxy स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A14 को प्रीमियम डिजाइन, हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले, लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी जैसी खासियतों के साथ पेश किया गया है। इस फोन को 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। Galaxy A14 की कीमत क्या है और इसके साथ ऑफर्स क्या दिए जा रहे हैं, आइए जानते हैं।Samsung Galaxy A14 की कीमत और ऑफर्स:फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, पहला वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसके साथ 1,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। इसे लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।Samsung Galaxy A54 5G Review: शानदार डिस्प्ले और कैमरा का ComboSamsung Galaxy A14 के फीचर्स:फोन का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम बनाया गाय है। फोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा मौजूद है। Galaxy A14 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 2 दिन तक साथ निभा सकती है।Galaxy A14 में Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4 जीबी तक की रैम दी गई है जो रैम प्लस फीचर के जरिए 8 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन ONE UI 5 पर आधारित लेटेस्ट Android 13 दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और 2 साल के OS अपग्रेड्स के लिए एलिजिबल है।