हाइलाइट्स:गैलेक्सी ए22 4G में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन हैसैमसंग के इस फोन की कीमत 18,499 रुपये हैफोन में 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद हैनई दिल्लीसैमसंग ने पिछले महीने यूरोप में गैलेक्सी ए22 5G वेरियंट के साथ 4G वेरियंट भी लॉन्च किया था। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने चुपचाप गैलेक्सी ए22 का 4G वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। आइये आपको बताते हैं Samsung Galaxy A22 के बारे में सबकुछ। Samsung Galaxy A22 4G: कीमत और उपलब्धतासैमसंग गैलेक्सी ए22 4G वेरियंट की कीमत 18,499 (248 डॉलर) रुपये है। फोन सैमसंग इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें की यूरोप में इस फोन को 278 डॉलर के आसपास लॉन्च किया गया था।सिर्फ 11,999 रुपये में मिल रहा स्मार्ट टीवी! शाओमी, सैमसंग और क्रोमा के टीवी खरीदने का सुनहरा मौकागैलेक्सी ए22 में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी-U डिस्प्ले है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।कभी खत्म नहीं होगा डेटा! जियो के इन धमाकेदार प्रीपेड प्लान में 1000GB से भी ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉल और फ्री ऑफर्सबात करें फोटोग्राफी की तो गैलेक्सी ए22 में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में OIS और ऑटोफोकस फीचर के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल लेंस भी हैं।फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी ए22 4G वेरियंट में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 स्किन के साथ आता है। गैलेक्सी ए22 ब्लैक और मिंट कलर वेरियंट में उपलब्ध है। फोन में सैमसंग पे, वाई-फाई बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं।