Samsung Galaxy A73 Camera: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने इस साल के शुरुआत में अपने Galaxy A72 स्मार्टफोन को भारत में उतारा था और अब इस फोन के अपग्रेड गैलेक्सी ए73 को लेकर नई जानकारियां सामने आने लगी हैं। Galaxy A73 के कैमरा से जुड़ी डीटेल्स को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है, पता चला है कि फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। याद दिला दें कि कंपनी ने 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का इस्तेमाल इससे पहले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में किया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy A73 अगले साल 2022 में गैलेक्सी ए सीरीज का हिस्सा होगा।ये भी पढ़ें-बढ़ती महंगाई में देखें BSNL के ये 3 सस्ते प्लान्स, 30 दिनों तक की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्सहाल ही में एक टिप्स्टर @GaryeonHan ने एक ट्वीट किया है जिसे सबसे पहले सैममोबाइल ने स्पॉट किया है, इस ट्वीट के जरिए आगामी Samsung Mobile फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के बारे में जानकारी मिली है। याद करा दें कि कंपनी ने इससे पहले Galaxy S20 Ultra और Galaxy S21 Ultra जैसे अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 108MP Camera का इस्तेमाल किया था। याद दिला दें कि Samsung ने गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में ISOCELL HM3 सेंसर का इस्तेमाल किया था।ये भी पढ़ें-नया लैपटॉप लेने से पहले देखें कम कीमत में बढ़िया फीचर्स से पैक्ड Lenovo Laptops, 7 घंटे तक की मिलेगी बैटरी लाइफसाउथ कोरिया की पब्लिकेशन The Elec की कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि अगले साल 2022 आने वाली गैलेक्सी ए सीरीज के सभी फोन में कंपनी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को जोड़ेगी। कंपनी ने इस साल अपनी ए सीरीज की रेंज के गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर दे दिया है।