हाइलाइट्स:Samsung Galaxy M32 भारत में लॉन्च14,999 रुपये से शुरू है कीमत6000 एमएएच बैटरी से है लैसनई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में आखिरकार अपना नेक्स्ट जनरेशन Galaxy M32 लॉन्च कर दिया है। यह फोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच की स्क्रीन, 6000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में इसकी टक्कर Redmi Note 10S, POCO M3 Pro 5G, Realme 8 5G जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy M32 की कीमत, उपलब्धता, फीचर्स और ऑफर्स।Airtel के सबसे सस्ते 10 प्रीपेड प्लान, मिल रहे टॉकटाइम-डाटा-कॉलिंग-Prime Mobile जैसे कई बेनिफिट्सSamsung Galaxy M32 की कीमत और उपलब्धता:Samsung Galaxy M32 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से ही खरीदा जा सकेगा। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की सेल 28 जून से शुरू की जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदने पर 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। Samsung Galaxy M32 के फीचर्स:इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी ब्राइटनेट 800 निट्स है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन OneUI पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है।Flipkart Mobile Bonanza Sale: Realme से Poco तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 10,450 रु. तक का धांसू डिस्काउंटSamsung Galaxy M32 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखेंऔर वेरिएंट