Samsung Galaxy Ring: अगस्त में शुरू हो जाएगा प्रोडक्शन, जानें क्या होगा खास – samsung galaxy ring mass production start in august 2023

सैमसंग की तरफ से स्मार्ट रिंग का ऐलान किया गया था। इस रिंग का प्रोडक्शन अगले माह यानी अगस्त 2023 में शुरू हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी रिंग एक हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे गैलेक्सी रिंग के नाम से जाना जाता है। कोरियाई मीडिया के अनुसार गैलेक्सी स्मार्ट रिंग के प्रोडक्शन की शुरुआत का निर्णय ले लिया गया है।कब होगी लॉन्चिंग?गैलेक्सी रिंग को साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी रिंग की डिजाइन हाथ में पहनने वाले आम रिंग की तरह होगी। इस रिंग में कई सारे सेंसर दिए जाएंगे। इन सेंसर की मदद से हर्ट रेंट, ब्लड प्रेशर मॉनिटर समेत अन्य हेल्थ ट्रैक कर पाएंगे। इस स्मार्ट रिंग को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा। सैमसंग की मौजूदा गैलेक्सी वॉच के मुकाबले स्मार्ट रिंग ज्यादा सटीक होगी। रिंग को आसानी से उंगली में फिट किया जा सकेगा। स्मार्टवॉच ढ़ीली होने की वजह से डेटा की रही माप नही हो पाती है। लेकिन रिंग में ऐसा नहीं होगा।boAt Smart Ring First Look, Price, Features: रखेगी आपके दिल का ख्याल, देखिये वीडियोरिंग पहनने में होगी आसानीबता दें किा डेटा की सटीकता क मजोर रक्त प्रवाह या अत्यधिक टाइट फिटिंग से प्रभावित हो सकती है। इस रिंग को करीब 10 से 12 माह में मेडिकल अप्रूवल मिल सकता है। इस रिंग के बड़े पैमाने पर उत्पादन को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।boAt और नॉइज स्मार्ट रिंग लॉन्चसैमसंग गैलेक्सी रिंग में कैमरे और सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें हाथ की एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए एक्सआर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। सैमसंग से पहले है कि नॉइज और boAt रिंग को लॉन्च किया गया है। जो कि हेल्थ सेंट्रिक स्मार्ट रिंग थी।