हाइलाइट्स:सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2021 में कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्चसैमसंग की अपकमिंग स्मार्टवॉच लुक और फीचर्स में जबरदस्तसैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 को कम दाम में लॉन्च किया जा सकता हैनई दिल्ली।Samsung Upcoming Smartwatch And Earbuds Launch Price Specs: सैमसंग के अपकमिंग प्रोडक्ट लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ब़ड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, अगले महीने यानी अगस्त में आयोजित होने वाले Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट से पहले ही इस आयोजन में लॉन्च किए जाने प्रोडक्ट की प्राइस और स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ गई हैं।ये भी पढ़ें-इस महीने Huawei P50 Series फोन और Huawei Band 6 Pro समेत कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्चअगले महीने सैमसंग के कई जबरदस्त प्रोडक्ट्स के दुनिया रूबरू होने वाली है, जिनमें Samsung Galaxy Watch 4, Samsung Galaxy Watch 4 Classic और Samsung Galaxy Buds 2 के साथ ही फ्लैगशिप Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 5G जैसे स्मार्टफोन्स प्रमुख हैं। लॉन्च से पहले ही सैमसंग की स्मार्टवॉच और ईयरबड्स की कीमत सामने आ गई है।ये भी पढ़ें-Thomson के 32 से 65 इंच Smart TV मॉडल पर बंपर छूट, फ्लिपकार्ट पर कम दाम में खरीदें और पैसे बचाएंसैमसंग की धांसू स्मार्टवॉचदेख लें संभावित कीमतलीक रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy Watch 4 Classic को ग्रे, ब्लैक और सिल्वर कलर और 3 डायल साइज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इससे 42mm साइज वेरिएंट की कीमत 41,600 रुपये से लेकर 44,200 रुपये तक हो सकती है। वहीं 46mm साइज वेरिएंट की कीमत 44,200 से लेकर 46,900 रुपये तक हो सकती है। Samsung Galaxy Watch 4 को ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा और उसके 40 एमएम साइज वेरिएंट की कीमत 30,900 रुपये से लेकर 32,700 रुपये के बीच हो सकती है।ये भी पढ़ें-6 जुलाई से शुरू होगी महज 2,499 रुपये वाली Noise ColorFit Qube Watch की सेल, देखें फीचर्सशानदार लुक और फीचर्स वाला ईयरबड्ससैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के 44 एमएम साइज वेरिएंट की कीमत 33,600 रुपये से लेकर 35,400 रुपये के बीच हो सकती है। Samsung Galaxy Buds 2 को ब्लैक, ग्रीन, वाइट और वायलेट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 15,900 से 17,700 रुपये के बीच हो सकती है।ये भी पढ़ें-जरूरी टिप्स-ट्रिक्स! बारिश में फोन भीग जाए तो घबराएं नहीं, ये तरीके अपनाने से होगा फायदा