Smart Tv under 15000: बढ़ती महंगाई में हर चीज महंगी होती जा रही है और ऐसे में कई बार बजट जो है बिगड़ जाता है लेकिन अगर आप नया Android Tv लेना चाहते हैं और आपके पास बजट 15 हजार रुपये से कम का है तो कोई बात नहीं। बता दें कि Flipkart Electronics Sale में Infinix, Vu, Micromax, Mi और iFFALCON Tv मॉडल्स को भारी छूट के बाद 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि Flipkart Sale में कौन-कौन से ऐसे मॉडल्स हैं जो आपको 15 हजार रुपये से कम कीमत में आसानी से बढ़िया डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगे।Infinix X1 32 inch Smart Android TVइस टीवी मॉडल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे कंपनी ने Eye Care Technology के साथ उतारा है। डिजाइन की बात करें तो यह मॉडल बेजल-लेस फ्रेम, एचडीआर और एचएलजी के साथ EPIC 2.0 Picture Engine है जो स्क्रीन पर कलर्स, शार्पनेस और कॉन्ट्रास्ट को इंप्रूव करता है।अंधेरे में भी Amazing सेल्फी, खास है iPhone 12 और 12 Pro का ये कैमरा फीचर, देखें Videoबेहतरीन साउंड के लिए ग्राहकों को इस Infinix Tv में Dolby Audio सपोर्ट मिलेगा जो सिनेमैटिक सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, मीडियाटेक 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ लैग फ्री व्यूइंग एक्सपीरियंस, टीवी में Amazon Prime Video, Netflix के अलावा YouTube और Hotstar जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। टीवी 20 वॉट साउंड आउटपुट और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इन सभी खूबियों से लैस इस टीवी मॉडल को Flipkart Sale में 22 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस टीवी मॉडल को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।iFFALCON by TCL 32 inch Smart TVइस iFFALCON Tv की आपको खास बाते बताएं तो इसमें आपको ए प्लस ग्रेड एचडी रेडी पैनल, एचडीआर 10 सपोर्ट, माइक्रो-डिमिंग, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट, स्मूद परफॉर्मेंस के लिए क्वाड कोर चिपसेट और डुअल-कोर जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।ये भी पढ़ें- मिनटों में दूर होगी परेशानी, iPhone से Android में ऐसे ट्रांसफर करें WhatsApp चैट बैकअप, देखें आसान स्टेप्सइस टीवी मॉडल में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी रैम स्टोरेज मिलेगी। इस टीवी में ग्राहकों को Smart Volume फीचर मिलेगा जो स्क्रीन पर चल रहे कंटेंट को डिटेक्ट करके वॉल्यूम को खुद-ब-खुद एडजस्ट कर लेता है।बता दें कि टीवी में स्टीरियो बॉक्स स्पीकर और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। टीवी में 16 वॉट साउंड आउटपुट और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। Flipkart Electronics Sale में इस मॉडल को 28 प्रतिशत की छूट के बाद 13,499 रुपये (एमआरपी 18,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 32 inch Vu Premium Smart TV ए प्लस ग्रेड पैनल के साथ आने वाले इस टीवी मॉडल में डॉल्बी ऑडियो के साथ क्रिकेट मोड, डीटीएस सराउंड साउंड के साथ 20 वॉट के स्पीकर्स, Android Pie 9.0 ओएस, 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है।ये भी पढ़ें- UIDAI का अलर्ट! अब आधार नंबर में भी हो रहा फ्रॉड, फटाफट चेक करें कही आपकी आधार नकली तो नहींकनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट्स और 2 यूएसबी पोर्ट्स, गूगल क्रोमकास्ट जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इस टीवी मॉडल के साथ प्रोडक्ट डिस्काउंट तो नहीं मिलेगा लेकिन अभी फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में इस टीवी को बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ खरीदने पर 1500 रुपये तक की बचत जरूर हो सकती है। बता दें कि इस टीवी मॉडल को यदि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदा जाए तो 10 प्रतिशत की छूट (1500 रुपये तक) और एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट (500 रुपये तक) मिलेगी। Micromax 32 inch Smart TV (32TA6445HD)इस टीवी में फाइव-बैंड equilizer फीचर, वॉइस असिस्टेंट के साथ वॉइस रिमोर्ट, 1.5 जीबी रैम, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, वाई-फाई सपोर्ट, 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 20 वॉट का साउंड आउटपुट जैसे फीचर्स मिलेंगे।दिल जीत लिया Apple! इस अद्भूत डिस्प्ले के साथ आएंगे नए iPad Pro मॉडल्स, आप भी देखें खासियतNetflix के अलावा Disney+Hotstar और Youtube जदैसे ऐप्स सपोर्ट का मिलता है। फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक इस मॉडल को 46 प्रतिशत की बंपर छूट के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Mi 4A PRO 32 inch Android TVइस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, एंड्रॉयड टीवी 9.0, 20 वॉट साउंड आउटपुट के साथ डीटीएस-एचडी साउंड, 64 बिट ए53 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स और एथरनेट पोर्ट है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है।आ गई कम कीमत में बॉडी टेंपरेचर बताने वाली स्मार्टवॉच Mobvoi TicWatch GTH, मिलेगी 10 दिनों की बैटरी लाइफसेल के दौरान इस टीवी पर प्रोडक्ट डिस्काउंट तो नहीं लेकिन बैंक कार्ड ऑफर के जरिए छूट जरूर प्राप्त कर सकते हैं, एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट (500 रुपये तक) और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदा जाए तो 10 प्रतिशत की छूट (1500 रुपये तक) मिलेगी।