हाइलाइट्सस्मार्टफोन कैमरा को लेकर सवालों के जवाबकैसे बदल रहे हैं सेंसर्सकाउंटप्वाइंट स्मार्टफोन कैमरा ट्रैकर ने दिया जवाबनई दिल्ली। साल 2021 के पिछले नौ महीनों में स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर कैसे बदले हैं? Apple, Xiaomi, Realme, Samsung और अन्य जैसे कई ब्रांड्स ने कई तरह की तकनीक अपनाई हैं। कंपनियां न सिर्फ सेल्फी के लिए बल्कि रियर कैमरा में भी कई तरह की तकनीकें ला रही हैं। आने वाले महीनों में हम जो रुझान या नई तकनीकी बेंचमार्क देखेंगे वो भी दिलचस्प हो सकते हैं। । काउंटरपॉइंट स्मार्टफोन कैमरा ट्रैकर इन सब सवालों के समेत अन्य कई चीजों को लेकर जवाब दे रही है।बंपर फायदा! मात्र 36 रुपये में मिल रहा डाटा-कॉल-मैसेज और बहुत कुछ, Airtel-Jio-Vi भी फेल48MP और 64MP कैमरा सेंसर सबसे लोकप्रिय हैं-2021 की दूसरी तिमाही के दौरान 48MP और उससे ज्यादा मेगापिक्सल के साथ आने वाले रियर कैमरा स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी कुल बिक्री में 43 फीसद थी। यह पिछली तिमाही में 38.7 फीसद थी जो अब काफी बढ़ गई है। वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 64MP की हिस्सेदारी तिमाही-दर-तिमाही 3.5% बढ़कर 14% हो गई।15,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच कीमत वाले मॉडल में 48MP और 64MP कैमरा सेंसर लोकप्रिय हैं-रिपोर्ट के अनुसार, 200 डॉलर यानी करीब 15,000 रुपये और 400 डॉलर यानी करीब 30,000 रुपये के बीच की कीमत वाले मॉडल्स में 48MP और 64MP वाले स्मार्टफोन्स बेहद ही लोकप्रिय रहे। DSLR जैसी क्वालिटी के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में बड़े एरिया के सेंसर के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं-फ्लैगशिप स्मार्टफोन में DSLR जैसी प्रोफेशनल परफॉर्मेंस देने के लिए ज्यादातर बड़े एरिया वाले सेंसर होते हैं। इनमें से 50MP सबसे ज्यादा अपनाया जाता है। देखा जाए तो 108MP की हिस्सेदारी 3.1 फीसद तक गिर गई है। लेकिन किफायती 0.7µm-आधारित 108MP सेंसर Xiaomi Redmi और Realme जैसे ओईएम से मिड-रेंज मॉडल में फैलते जा रहे हैं।बेचने जा रहे हैं अपना फोन? अगर नहीं किया फैक्ट्री डाटा रिसेट तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, ये है आसान तरीकासैमसंग के फोल्डिंग फोन और Apple iPhone 13 सीरीज में दिया गया 12MP कैमरा सेंसर -अगस्त में सैमसंग की Z सीरीज और सितंबर में Apple की iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के साथ, 12MP कैमरा सेंसर में साल की दूसरी छमाही में काफी वृद्धि देखने को मिली है। 20MP और उससे अधिक रेजोल्यूशन वाले फ्रंट कैमरे ठीक-ठाक ही रहे-फ्रंट कैमरा की बात करें तो 20MP और उससे अधिक रेजोल्यूशन वाले हाई-एंड मॉडल्स की बिक्री में गिरावट आई जिसके चलते ये सेगमेंट सपाट ही रहा। फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन हाई-रेजोल्यूशन वाले फ्रंट कैमर गिए जा सकते हैं-रिपोर्ट में उम्मीद जताई जा रही है कि 32MP और यहां तक कि 48MP इमेज सेंसर को जिन हाई-एंड स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है उनके फ्रंट-फेसिंग कैमरा के रिजोल्यूशन में सुधार जारी रहेगा।2022 में आएगा सैमसंग का 200MP कैमरा सेंसर-सितंबर में, सैमसंग ने नए ISOCELL HP1 सेंसर के साथ स्मार्टफोन कैमरा इमेज सेंसर इंडस्ट्री को 200MP की तरफ बढ़ा दिया है। इसे आने वाले समय में फ्लैगशिप मॉडल में उपलब्ध कराया जा सकता है।