हाइलाइट्स2021 के ट्रेंडिंग टॉपिकफेसबुक और इंस्टाग्राम पर ये रहा ट्रेंडकई टॉपिक रहे चर्चा मेंनई दिल्ली।Facebook और Instagram दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। अब फेस का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है, यानी कि ये दोनों ही प्लेटफॉर्म मेटा के अंतर्गत आते हैं। Meta द्वारा साल 2021 का रिव्यू पेश जारी किया गया है, जिसमें भारत के यूजर्स ने 2021 में किन विषय पर सबसे अधिक चर्चा की और कौन से मुद्दे ट्रेंडिंग में टॉप पर रहे हैं। इस डाटा में Facebook और Instagram के के टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स को शामिल किया गया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।Infinix Note 11: 11,999 रुपये वाला फोन हर महीने 416 रुपये देकर बनाएं अपना, पहली सेल आजआपको बता दें कि साल 2021 में कोविड और हेल्थ कैटेगरी में कोविड महामारी सबसे टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में रही है। Facebook और Instagram पर इस साल में ऑक्सीजन और हॉस्पिटल जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड किए हैं और वैक्सीन टॉप ट्रेंड लिस्ट में रही है। वहीं, स्पोर्ट्स सूची में टोक्यो ओलंपिक टॉप ट्रेंड्स में रहा और रील्स में ट्रेंडिंग गानों ने धमाल मचाया है। आइए कैटेगरी वाइस जानते हैं कि क्या कुछ ट्रेंड में रहा।हर दिन काम आती हैं ये 3 एक्सेसरीज, 100 रुपये भी नहीं है इनकी कीमत, तुरंत लपक लेंहेल्थ कैटेगरी में प्रेयर, ऑक्सीजन, वैक्सीन, अस्पताल और फ्लेक्ससीड शामिल है।स्पोर्ट कैटेगरी में गोल्ड मेडल, टोक्यो ओलंपिक, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वूमेन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट और पैरालंपिक गेम्स शामिल है।कल्चर मूमेंट में गरबा, कैप्टन विक्रम बत्रा, स्वतंत्रता दिवस, ज्वैलरी और क्रिप्टोकरेंसी है।रील्स के टॉप गानों में राता लंबिया जो कि शेरशाह मूवी का गाना है, Love nwantiti, तू मिलता है मुझे – राज बरमन, तेरे प्यार में – हिमेश रेशमिया और नाम तेरे – Ndee Kundu शामिल है।रील्स के टॉप ट्रेंड्स में रात लंबिया जो कि शेरशाह मूवी का गाना है, आईफोन लॉक स्क्रीन (AR इफेक्ट), बचपन का प्यार, बारिश की जाए और लुट गए शामिल हैं।टॉप एआर इफेक्ट में redglitch by @ccssiano, Party Lights by @dhfdz_, ������ �������� by @maf._.a07, Maple by @vieryvito और ������ ����ften By @rahmamqf शामिल है।