हाइलाइट्स:सोनी ब्रैविया सीरीज का बेहतरीन स्मार्ट टीवी65 इंच मॉडल की कीमत करीब 3 लाख रुपयेजल्द लॉन्च होंगे इस टीवी के 55 और 77 इंच मॉडलनई दिल्ली।Sony Bravia XR A80J OLED 4K TV Price Features India: टेक्नॉलजी के मामले में दुनिया की कुछ बेहद खास कंपनियों में से एक Sony ने अपनी पॉपुलर Sony Bravia सीरीज में एक शानदार स्मार्ट टीवी Sony Bravia XR A80J OLED 4K TV भारत में लॉन्च किया है, जो लुक के साथ ही फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त है। 65 इंच के इस सोनी ब्रैविया टीवी मॉडल को भारत में Cognitive Processor XR के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इससे शानदार पिक्चर और ऑडियो क्वॉलिटी आती है।ये भी पढ़ें-Xiaomi का जलवा! 3 महीने में बेच डाले 3000 करोड़ से ज्यादा के Redmi Note 10 Series मोबाइल्सSony Bravia XR A80J OLED 4K TV Priceसोनी ब्रैविया सीरीज के इस 65 इंच 4K ओलेड स्मार्ट टीवी मॉडल को भारत में 2,99,00 रुपये में लॉन्च किया गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में भारत में Sony Bravia XR A80J OLED 4K TV का 55 इंच और 77 इंच मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल आप अगर सोनी का यह शानदार स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप सोनी सेंटर आउटलेट, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स के साथ ही अलग-अलग इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स पर यह खरीद सकते हैं या ऑर्डर कर सकते हैं।ये भी पढ़ें-इसी का था इंतजार! TCL का Google TV Powered Smart TV जल्द होगा लॉन्च, 8K वीडियो सपोर्टसोनी का पावरफुल और शानदार पिक्चर क्वॉलिटी वाला स्मार्ट टीवीखूबियां देख दिल खुश हो जाएगाSony Bravia XR A80J OLED 4K TV की खूबियों की बात करें तो इसमें गेमर्स के लिए खास तौर पर गेमिंग मोड भी दिया गया है, जिससे उन्हें गेमिंग के वक्त शानदार एक्सपीरियंस मिले। सोनी ने इस टीवी को XR OLED Contrast, XR Triluminos Pro और XR Motion Clarity जैसे फीचर्स से लैस किया है। साथ ही इसमें बेहतर वीडियो और ऑडियो के लिए Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। सोनी ब्रैविया एक्सआर ए80जे ओलेड 4के टीवी में गूगल असिस्टेंट, एप्पल कार प्ले, अलेक्सा सपोर्ट के साथ ही HDMI 2.1 पोर्ट, एंबिएंट ऑप्टिमाइजेशन, अकाउस्टिक ऑटो कैलिबरेशन और लाइट सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।ये भी पढ़ें-Apple के महंगे फोन तो देख लिए, अब जरा iPhone SE की प्राइस, वेरिएंट, ऑफर्स डीटेल्स भी देखें