पार्टी हो और वहां म्यूजिक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। वैसे म्यूजिक के लिए अक्सर बंद और चुनिंदा जगह चुनी जाती है। ऐसा इसलिए ताकि वहां म्यूजिक सिस्टम की वायर को बिजली के साथ जोड़ा जा सके। अब मार्केट में ऐसे म्यूजिक सिस्टम यानी पार्टी स्पीकर आ गए हैं जिन्हें आप कहीं भी ले जा सकते हैं। इनमें बैटरी होने से मुख्य पावर की जरूरत ही खत्म हो जाती है। ऐसे ही कुछ पार्टी स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं राजेश भारतीपार्टी स्पीकर ही क्यों?ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इन पार्टी स्पीकर का इनका साउंड आउटपुट 100 वॉट से भी ज्यादा हो सकता है जो किसी बीच पर या किसी जंगल में या पहाड़ों पर खुले आसमान के नीचे एक छोटी पार्टी के लिए काफी है। साथ ही इनमें बैटरी लगी होती है जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 4 से 5 घंटे तक का बैकअप दे देती है। इन स्पीकर की आवाज किसी डीजे से कम नहीं होती। इन्हें आप अपनी कार या लगेज की तरह कंधे पर लटका कर भी ले जा सकते हैं। इसलिए कैसी भी जगह पर आप पार्टी के दौरान म्यूजिक को मिस नहीं कर सकते। इन स्पीकर्स को घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।तगड़े प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ दमदार बैटरी, 25 हजार से कम बजट वालों के लिए 5 बेस्ट स्मार्टफोन्सF&D PA300 स्पेसिफिकेशंससाउंड आउटपुट: 100 वॉटचार्जिंग टाइम: 8 घंटेबैटरी बैकअप: 5 घंटेकीमत: 15,999 रुपयेखासियतें- फेंडा कंपनी का यह पार्टी स्पीकर साउंड के मामले में काफी पावरफुल है। इसमें 7 इंच के बड़े वूफर और 2 इंच के ट्वीटर दिए गए हैं जो साउंड क्वॉलिटी को और बेहतर बनाते हैं।- इस स्पीकर में मल्टी-कलर डिस्को लाइट्स, कराओके और गिटार इनपुट की सुविधा भी दी गई है। कराओके मोड वायर्ड और वायरलेस माइक्रोफोन दोनों के साथ काम करता है। साथ ही इसमें इनबिल्ट FM भी है।- इसमें एक ट्रॉली सिस्टम जोड़ा गया है जिसकी मदद से आप इसे ट्रॉली बैग की तरह कहीं भी ले जा सकते हैं। वॉल्यूम, प्ले/पॉज आदि कंट्रोल स्पीकर के ऊपर दिए गए हैं। इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं।खामियां- इस स्पीकर को पूरी तरह चार्ज होने में करीब 8 घंटे लगते हैं जो बहुत ज्यादा हैं।ये भी पढ़ें-क्या है Blue Aadhaar Card और इसके क्या फायदे? जानें किसे और कैसे मिलेगा, ये रहे सभी सवालों के जवाबU&i JUMBO SERIES स्पेसिफिकेशंससाउंड आउटपुट: 100 वॉटचार्जिंग टाइम: 6 घंटेबैटरी बैकअप: 4 घंटेकीमत: 19,999 रुपयेखासियतें- यह स्पीकर साउंड के मामले काफी दमदार है। इसमें सराउंड साउंड और रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें इको, बेस और ट्रेबल सेटिंग्स को अलग से भी एडजस्ट किया जा सकता है।- इसमें ब्लूटूथ कराओके फीचर भी दिया गया है। यह स्पीकर 2 वायरलेस माइक के साथ रिकॉर्डिंग फंक्शन और इनबिल्ट एफएम रेडियो, एक यूएसबी व टीएफ कार्ड स्लॉट और एक यूएसबी चार्जिंग पॉइंट से लैस है।- इस स्पीकर को खींचने के लिए इसमें इनबिल्ट हैंडल पुश बार दिया गया है ।खामियां- इसका वजन करीब 15 किलोग्राम है जो पार्टी स्पीकर के हिसाब से कुछ ज्यादा है।ये भी पढ़ें-48MP कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ दो नए Tecno Mobiles लॉन्च, देखें खूबियांJBL Professional EON ONE स्पेसिफिकेशंससाउंड आउटपुट: 150 वॉटचार्जिंग टाइम: 2.5 घंटेबैटरी बैकअप: 12 घंटेकीमत: 30,587 रुपयेखासियतें- साउंड के मामले में यह स्पीकर न केवल काफी दमदार है, बल्कि खुले इलाके में भी इसकी आवाज काफी तेज और अच्छी क्वॉलिटी की रहती है। इसमें कराओके फीचर भी दिया गया है। एक साथ 2 माइक कनेक्ट कर सकते हैं।- इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी फास्ट चार्जिंग। फास्ट चार्जिंग की सुविधा होने से यह स्पीकर 3 घंटे से भी कम समय में पूरी तरह चार्ज हो जाता है।- इस स्पीकर का वजन सिर्फ 8 किलोग्राम है जो दूसरे पार्टी स्पीकर के मुकाबले बहुत हल्का है। JBL Connect ऐप के जरिए इस स्पीकर को मोबाइल से भी कंट्रोल किया जा सकता है।ये भी पढ़ें-सर्दियों की है तैयारी? देखें 4352 रुपये की छूट के साथ Amazon Sale में बिक रहे 15 से 25L वाले ये Geysers मॉडल्सखामियां- अगर ब्रांड की बात छोड़ दें तो इसके फीचर उतने ज्यादा नहीं हैं, जितनी इसकी कीमत है।Sony SRS-XP700 स्पेसिफिकेशंससाउंड आउटपुट: 100 वॉटचार्जिंग टाइम: 3 घंटेबैटरी बैकअप: 25 घंटेकीमत: 32,990 रुपयेखासियतें- यह स्पीकर किसी भी पार्टी के लिए दमदार है। इसका बेस साउंड क्वॉलिटी को और बेहतर बनाता है।- इसमें क्विक चार्जिंग की सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ही 3 घंटे का बैकअप मिल जाता है।- यह स्पीकर वाटर रेजिस्टेंट भी है यानी इस पर पानी की हल्की बौछारों का कोई असर नहीं होता और इसके भीगने की चिंता किए बिना ही म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IPX4 रेटिंग दी गई है।खामियां- इसमें इन बिल्ट एफएम व मेमरी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसे म्यूजिक ऐप से कनेक्ट करके ही चला सकते हैं। भी पढ़ें-OnePlus 9RT: 65W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा जैसे तड़गे फीचर्स से पैक्ड, देखें लीक हुए फीचर्सये साउंडबार भी कम नहींअगर घर में या किसी बंद जगह में पार्टी करनी हो तो साउंडबार भी किसी से कम नहीं है। मार्केट में अब बहुत अच्छी साउंड क्वॉलिटी वाले साउंडबार आने लगे हैं। कुछ साउंडबार इस प्रकार हैं:F&D HT-330फेंडा कंपनी का यह साउंडबार साउंड क्वॉलिटी में पूरी तरह खरा उतरता है। इसे घर में या टैरेस पर होने वाली किटी पार्टी या बर्थ-डे पार्टी जैसे आयोजनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स इस प्रकार हैं:- इसका साउंड आउटपुट 80 वॉट का है जो काफी पावरफुल है। साथ ही इसमें सबवूफर के 6.5 बेस ड्राइवर इसकी साउंट क्वॉलिटी को और बेहतरीन बना देते हैं।- इस स्पीकर में मूवी साउंड मोड भी दिया गया है। इसे ऑन करके थिएटर का लुत्फ उठा सकते हैं। मूवी साउंड मोड में सराउंडिंग साउंड इफेक्ट आता है।- इसके रिमोट पर ट्रेबल और बेस को कम या ज्यादा करने का ऑप्शन दिया गया है। इससे साउंड क्वॉलिटी को अडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही म्यूजिक चलने के दौरान रिमोट से इसे म्यूट भी किया जा सकता है।- साउंडबार में छोटी-सी डिस्प्ले दी गई है जो वॉल्यूम लेवल और साउंड मोड के बारे में बताती है। यह साउंडबार किसी भी टीवी, लैपटॉप, टैब या स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है।कीमत: 9,990 रुपयेWk Life RTS-20यह साउंडबार होम थिएटर के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इस होम थिएटर की खासियत है कि यह पूरी तरह वायरलैस है। इसे किसी टेबल पर भी रख सकते हैं और दीवार पर भी टांग सकते हैं। इसके फीचर्स इस प्रकार हैं:- इसमें 100 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है जो किसी भी छोटी-मोटी पार्टी के लिए बेहतर है।- इस साउंडबार में 60 वॉट का सबवूफर दिया गया है जो साउंड क्वॉलिटी को और बेहतर बना देता है।- यह साउंडबार किसी भी टीवी, लैपटॉप, टैब या स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है।कीमत: 19,990 रुपयेकहां से खरीदेंइन स्पीकर्स को ऑफिशल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट या ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है। साथ ही काफी स्पीकर्स ऑफलाइन मार्केट में भी मौजूद हैं। इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिवल सेल चल रही है। काफी कंपनियों ने अपने-अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें काफी कम कर दी हैं। ऐसे में आप भी ऑनलाइन सेल का फायदा उठाकर कम कीमत में अच्छा स्पीकर घर लेकर आ सकते हैं।