नई दिल्ली। आज के समय में यूजर्स को स्पैम मैसेज या कॉल्स आती रहती हैं, जिनकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। कई बार लोगों को जरूरी मीटिंग के दौरान कॉल्स और मैसेज से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि आईफोन यूजर्स के लिए इसमें कुछ राहत है जो कि स्पैम कॉल्स को रोक सकते हैं। आईफोन यूजर्स इन स्पैम कॉल और मैसेज को बंद कर सकते हैं, क्योंकि एप्पल ने ऐसे मैसेज और कॉल्स के बारे में यूजर्स को चेतावनी देने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की पावर को शामिल किया था। आपको इन थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करने के लिए iOS 9 या उसके बाद के वर्जन वाले iPhone को इस्तेमाल करना चाहिए जो कि कॉल्स को सही तरीके से ब्लॉक कर सकता है। आईफोन पर स्पैम कॉल कैसे ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आईफोन टिप्स और ट्रिक्स कुछ इस प्रकार हैं।आईफोन टिप्स और ट्रिक्स:iPhone पर स्पैम कॉल को कैसे रोकें, स्पैम कॉल अलर्ट पाने के लिए ऐप्सस्पैम कॉल को फिल्टर करने और उनको चेक करने के लिए एक ऐप सेट करेंइसके लिए आपको ऐप स्टोर पर जाना है और एक ऐप डाउनलोड करनी है जो कि स्पैम फोन कॉल्स को चेक करती है। यूजर्स कई ऐप डेवलपर्स से इस फीचर के साथ कई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टॉल कर सकते हैं।आईफोन की सेटिंग पर जाएं और उसके बाद फोन पर जाएं।कॉल ब्लॉकिंग एंड आइडेंटिफिकेशन पर टैप कीजिए।इन ऐप्स को कॉल ब्लॉक करने और कॉलर आईडी प्रदान करने की अनुमति के अंदर ऐप को ऑन या ऑफ कीजिए।वेरिजोन कॉल फिल्टरकॉल फिल्टर स्पैम को चेक करता है और हाई-रिस्क वाले स्पैम कॉल्स को वॉयस मेल पर फॉरवर्ड करके ब्लॉक करता है। कॉल फिल्टर ऐप आने वाले कॉल करने वालों को स्क्रीन करती है, जिससे आपको अलर्ट किया जा सके कि कोई नंबर स्पैम, रोबोकॉल या फ्रॉड हो सकता है। वेरिजोन कॉल फिल्टर की एक लाइन के लिए हर महीने 2.99 डॉलर की लागत होती है, जिसमें कॉलर आईडी, स्पैम लुकअप, व्यक्तिगत ब्लॉक लिस्ट, स्पैम जोखिम मीटर जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। साथ ही आप इसे 3 या अधिक लाइन्स के लिए 7.99 डॉलर प्रति माह पर पा सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कॉल फिल्टर ड्यूल सिम इनेबल डिवाइस के जैसे उपलब्ध नहीं है, वहीं सिम और फिजिकल वेरिजोन सिम दोनों एक ही समय में डिवाइस पर एक्टिव हैं।टी-मोबाइल स्कैम शील्डइस ऐप में आपको टी-मोबाइल के एंटी-स्कैम प्रोटेक्शन जैसे स्कैम आईडी, स्कैम ब्लॉक और कॉलर आईडी पर कंट्रोल देता है। भले ही कोई कॉलर आपकी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में नहीं हो अब आप उनकी डिटेल्स तक एक्सेस पा सकेंगे। स्कैम शील्ड के साथ फुल कॉलर आईडी एक्सेस पहले से ही स्टैंडर्ड है। आपको सिर्फ इसे ऑन करना है।हिया – कॉलर आईडी एंड ब्लॉकHiya ऐप भी स्पैम या रोबोकॉल के साथ रिस्क के बारे में नोटिफाई करता है जो इसे वॉयस मेल पर भेजते हैं। इनकमिंग कॉल के साथ ये ऐप आपको एक मैसेज शो करते हैं जो आपको कॉल के बारे में इन्फॉर्म करता है, अगर वह ऑटोमेटिक है या कोई स्कैम है। ये ऐप स्कैम कॉल करने वालों के कलेक्टिड नंबर्स के डाटाबेस पर निर्भर करते हैं। ये सभी ऐप आपके आईफोन ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं।साइलेंस अननोन कॉलर्ससिर्फ थर्ड-पार्टी ऐप्स ही नहीं बल्कि एप्पल आईफोन का अपना साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर आपको उन लोगों से कॉल प्राप्त करने से बचने में मदद कर सकता है, जिन्हें आप नहीं जानते हैं। आपके आईफोन में iOS 13 या उसके बाद का वर्जन होना चाहिए। यह फीचर सिर्फ उन नंबर्स को ब्लॉक कर देती है, जिनके साथ आप कभी कॉन्टैक्ट्स में नहीं रहे हैं और आपकी कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में सेव नहीं किए गए हैं। कॉल आपके वॉयसमेल में जाएगी और आपकी कॉल लिस्ट में नजर आएगी, लेकिन आप इन अननोन कॉल्स को रिसिव करते हुए नोटिफिकेशन से बचाव में मदद मिलेगी। इसे लागू करने के लिए आपको साइलेंस अननोन कॉलर्स को ऑन करना होगा। आपको बस अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाना है और फिर फोन और नीचे स्क्रॉल करें, यहां पर आपको यह फीचर नजर आएगा। आप कुछ अननोन नंबर्स से जरूरी कॉल्स को मिस कर सकते हैं। इसलिए इस फीचर को चालू करने से पहले कंफर्म कीजिए आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट पूरी तरह से अपडेट है।Facebook