Tata Sky DTH Recharge Offers 2021: आप भी अगर टाटा स्काई यूजर हैं और हर महीने अपने अकाउंट को रीचार्ज तो करते हैं लेकिन Cashback नहीं मिलता है तो अब टेंशन मत लीजिए क्योंकि एक बढ़िया Tata Sky Recharge Offer कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट है। इस शानदार ऑफर की मदद से सब्सक्राइबर्स एक नहीं बल्कि पूरे दो महीने का कैशबैक पा सकते हैं लेकिन इसका फायदा आपको कैसे मिलेगा, अब आपके ज़हन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा तो आइए आपको Tata Sky Offer से जुड़ी डीटेल विस्तार से बताते हैं।कितने दिनों में आएगा आपका Cashback?आप सोच रहे होंगे कि रीचार्ज करने के आखिर कितने दिनों में आपको कैशबैक मिलेगा और कैशबैक कैसे मिलेगा, आइए आपको इन दोनों ही सवालों के जवाब देते हैं। पहले महीने का कैशबैक तो 24 घंटे में तो वहीं दूसरे महीने का कैशबैक 7 वर्किंग डेज में आपके टाटा स्काई अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।वाह जी वाह! Amazon Smartphone Upgrade Days में iPhone 12 पर 9000 रुपये की तगड़ी छूट, देखें 5 शानदार डील्सTata Sky Cashback Offerटाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट इस ऑफर की बात करें तो इसका फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप टाटा स्काई वेबसाइट या फिर टाटा स्काई मोबाइल ऐप के जरिए अपना अकाउंट रीचार्ज करते हैं। एक बात जो यहां पर विशेष रूप से गौर करने वाली है वह यह है कि इस कैशबैक ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब आप 12 महीने (मंथली रीचार्ज वैल्यू को 12 से गुना करें) का रीचार्ज एक-साथ यानी एक ही बार में करवाएंगे।कब तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा: कंपनी की वेबसाइट पर ऑफर से जुड़ी डीटेल्स को पढ़ने से पता चला है कि यह ऑफर 31 जुलाई 2021 तक के लिए है। रीचार्ज पर कैशबैक का फायदा तभी आपको मिलेगा जब आप टाटा स्काई वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर Deutsche Bank डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे और एक कार्ड पर एक ही बार इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।प्रीमियम फीचर्स पर धांसू ऑफर्स! Mi 11X 5G पर 5000 रुपये का Cashback और 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंटअगर नहीं जानते हैं कि सही अमाउंट कितना होगा तो आप उदाहरण के लिए कोई भी छोटा अमाउंट 100 रुपये डालकर Proceed करें, बता दें कि एलीजिबल सब्सक्राइबर्स के सामने वार्षिक रीचार्ज के लिए जितना अमाउंट बनता है उसे लेकर एक पॉप-अप दिखाई देगा। राशि पता लगने के बाद सही अमाउंट भरें और भुगतान के लिए Deutsche Bank डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कीजिए।इन सब्सक्राइबर्स को नहीं होगा फायदाइस ऑफर का फायदा उन सब्सक्राइबर्स को नहीं मिलेगा जिन्होंने पहले से 6 महीने या फिर वार्षिक पैक से रीचार्ज किया हुआ है। इसके अलावा टाटा स्काई अकाउंट एक्टिवेशन वाले दिन यदि कोई सब्सक्राइबर रीचार्ज करता है तो भी इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।Tata Sky Cashback Offer: जानें ऑफर से जुड़ी डीटेल्स (फोटो- टाटा स्काई डॉट कॉम)8 रुपये में 1GB डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी, क्या आपने देखा Reliance Jio का ये बेस्ट प्रीपेड प्लान?ध्यान दें: इस ऑफर से जुड़ी अगर कोई भी सब्सक्राइबर अतिरिक्त डीटेल प्राप्त करना चाहता है तो वह टाटा स्काई डॉट कॉम/ऑफर्स/रीचार्ज-ऑफर्स पर जाकर पढ़ सकता है।