नई दिल्लीTCL Movietime Family Watch 2 पिछले साल लॉन्च हुई TCL Movietime Family Watch का अपग्रेडेड वेरियंट है। नई टीसीएल वॉच में ज्यादा बड़ी डिस्प्ले दी गई है। टीसीएल मूवीटाइम फैमिली वॉच 2 को खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है ताकि घर से बाहर होने पर माता-पिता उन्हें ट्रैक कर सकें। इस स्मार्टवॉच में लोकेशन ट्रैकिंग, बेहतर कैमरा और ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई है। टीसीएल मूवटाइम फैमिली वॉच 2 कॉल और मेसेजेस के लिए 4G सिम सपॉर्ट करता है।TCL Movetime Family Watch 2: कीमत और उपलब्धताटीसीएल मूवटाइम फैमिली वॉच 2 की कीमत 149 यूरो (करीब 13,200 रुपये) है। इसकी बिक्री इसी साल मिड-अगस्त से यूरोप में शुरू होगी। अभी किसी सेल डेट का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं है कि भारतीय मार्केट में यह वॉच कब रुख करेगी।Realme C11 (2021) में है 5000mAh बैटरी, दाम 7,000 रुपये से कम TCL Movetime Family Watch 2: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सटीसीएल मूवटाइम फैमिली वॉच 2 में 1.54 इंच कलर डिस्प्ले है और यह Kids UI के साथ आती है। बच्चे कलरफुल वॉलपेपर्स के साथ अपनी होम स्क्रीन को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। 4G क्षमता के चलते इस वॉच से डायरेक्ट विडियो कॉल और टेक्स्ट मेसेज किए जा सकते हैं। इस वॉच में दिए नैनो सिम कार्ड के साथ कनेक्टिविटी आसान रहती है। बच्चे इमरजेंसी की स्थिति में वन-टच SoS बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।Honor 50 सीरीज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! पहली सेल में 1 मिनट में बिक गए साढ़े 5 अरब से ज्यादा के फोन्सटीसीएल मूवटाइम फैमिली वॉच 2 में सटीक पोजिशन और फुल लोकेशन हिस्ट्री के लिए रियल-टाइम जियोलोकेशन का इस्तेमाल किया गया है। सेफ ज़ोन जियोफेंसिंग फीचर के साथ पेरेंट्स एक रेडियस सेट कर सकते हैं और अगर बच्चा स्मार्टवॉच पहनने के दौरान उस दायरे से बाहर जाता है तो माता-पिता को एक नेटिफिकेशन भेजी जाती है। टीसीएल का कहना है कि मूवटाइम फैमिली वॉच 2 स्मार्टवॉच की बैटरी पिछली जेनरेशन वॉच की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा बेहतर है।