हाइलाइट्सTeclast T40 Pro टैबलेट होगा बेहद पावरफुलबैटरी देगी अच्छा-खासा रन टाइमडिजाइन भी होगा अल्ट्रा सिमनई दिल्ली। Teclast कंपनी ने Teclast T40 सीरीज़ का नया टैबलेट Teclast T40 Pro लॉन्च कर दिया है। ख़ास बात ये है कि इस टैब में दमदार बैटरी दी गई है जिसकी बदौलत यूजर्स इसे काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही इसे बार-बारे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ख़ास बात ये है कि इस टैब का डिस्प्ले साइज भी काफी अच्छा है जिसके चलते यूजर्स को गेम खेलने और वीडियो देखने में बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इससे पहले कंपनी T40 सीरीज़ में Teclast T40 और Teclast T40 Plus टैबलेट मार्केट में उतार चुकी है। T40 Pro इस सीरीज का तीसरा मॉडल है जिसे लेकर कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। इस टैब में काफी बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। स्पेसिफिकेशन और फीचर्सTeclast T40 Pro टैब के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले यूजर्स की नजर इसके डिस्प्ले पर जाएगी जो 10.4 इंच का है और इसमें 2K सपोर्ट दिया जाता है। इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 p है। इस डिस्प्ले को वाइड बनाने में इसके अल्ट्रा-थिन बेजल्स का बड़ा हाथ है और इससे टैब का लुक भी काफी बेहतर हो जाता है और ये काफी प्रीमियम नजर आता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, इसमें UNISOC T618 प्रोसेसर दिया गया है। अगर बात करें मेमोरी की तो इस टैबलेट में यूजर्स को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑफर की जाती है। इस टैब में एक सिंगल कैमरा मिलेगा जिसके बारे में अभी तक किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें 4जी सपोर्ट दिया गया है। इस टैब में डुअल-सिम लगाया जा सकता है। बैटरीTeclast T40 Pro में कंपनी ने 7,000 एमएएच की बैटरी दी है जिसके सतह 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कीमतTeclast T40 Pro की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस टैब के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,091 रुपये) है। इसकी सेल 10 नवंबर से JD.com पर शुरू होगी।