Tecno की तरफ से एक नए स्मर्टफोन Tecno Phantom Ultimate का ऐलान कर दिया गया है। यह एक रोलेबल स्मार्टफोन है, जिसकी स्क्रीन स्लाइड करके बढ़ जाती है। यह अपनी तरह का पहला स्मार्टफोन है। टेक्नो की तरफ से इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की फोटो और वीडियो को जारी कर दिया गया है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।देखें वीडियोhttps://twitter.com/tecnomobile/status/1697195024235036976?s=20Type-C Charging से एक्शन बटन तक iPhone 15 Pro में मिलेंगे टॉप 5 फीचर्स, देखें वीडियोType-C Charging से एक्शन बटन तक iPhone 15 Pro में मिलेंगे टॉप 5 फीचर्स, देखें वीडियोसैमसंग की बढ़ी मुसीबतबता दें कि सैमसंग फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन सेगमेंट का एक बड़ा खिलाड़ी है। सैमसंग के पास फ्लिप और फोल्ड सीरीज के पांचवे जनरेशन को लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन अब सैमसंग को टेक्नो की तरफ से जोरदार टक्कर मिल सकती है। इससे पहले Tecno ने एक फोल्डेबल स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को लॉन्च किया था, जो सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन था। इसके बाद अब कंपनी स्लाइडर फोन लेकर आ रही है।फैंटम अल्टीमेटइसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही एक ऑरा फ्लैश लाइट दी गई है। जबकि राइट की तरफ एक छोटी सी डिस्प्ले दी गई है, जिस पर कई तरह के नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। साथ ही रियर में प्रीमियम मैट फिनिश दी गई है। इसके नीचे की तरफ फैंटम की ब्रांडिंग मिल जाती है।फोन का फ्रंट डिस्प्लेफोन का फ्रंट डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में आता है। साथ ही डिस्प्ले को जरूरत के हिसाब से करीब 1 से 2 इंज तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट नजर आ रही है। फोन फ्रट से दिखने में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इसके फ्रंट एक सेल्फी कैमरा मिलेगा। हालांकि यह अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।स्पेसिफिकेशन्सफोन की स्क्रीन को 6.55 इंच से 7.11 इंच तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें करीब 1.2 से 1.3 सेकेंड लगेंगे। इसमें डबल साइडेड डिस्प्ले दी गई है। फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2296*1596 पिक्सल है। फोन 1 से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आएगा। इसकी थिकनेस 9.93mm होगी। फोन के रियर और फ्रंट में ग्लास का इस्तेमाल मिलेगा। फोन 3D टेक्स्चर में आएगा।