हाइलाइट्स:आ रहा टेक्नो का पावरफुल स्मार्टफोन शानदार लुक और फीचर्स से होगा लैसलीक हो गई हैं स्पेसिफिकेशन डीटेल्सनई दिल्ली।Tecno Phantom X Launch Date Price Specifications: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पॉपुलर ब्रैंड Tecno जल्द ही एक शानदार फोन Tecno Phantom X लॉन्च करने वाला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले डुअल सेल्फी कैमरा के साथ ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। टेक्नो के अपकमिंग फैंटम एक्स को ज्यादा दाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि इसका लुक और फीचर्स आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन की फील देता है।ये भी पढ़ें-हेल्दी AC! TCL Vitamin C Filter वाला शानदार एयर कंडिशनर लॉन्च, घर रहेगा बैक्टीरिया फ्रीजल्द होगा लॉन्चTecno Phantom X को अगस्त महीने में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल दुनियाभर के टिप्स्टर इसकी लीक स्पेसिफिकेशन डीटेल्स की जानकारी दे रहे हैं। वहीं इस फोन की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 20 हजार रुपये से ज्यादा के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। टेक्नो के घाना साइट के साथ ही कई अन्य देशों की साइट पर इस धांसू स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स दिखी हैं। अफ्रीकन देशों में तो इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।ये भी पढ़ें-पॉकेट में होगा रॉकेट! Xiaomi Mi 11 Lite 5G भी आ रहा है भारत, लॉन्च से पहले देखें खूबियांलुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त (Image- Tecno Ghana)बड़ा डिस्प्ले और 256 जीबी स्टोरेजTecno Phantom X की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का सुपर AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2220×1080 पिक्सल होगा। एंड्रॉइड 11 HiOS ऑपरेटिंग सिस्टम और MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कई और खूबियां देखने को मिलेंगी।ये भी पढ़ें-बच्चों के लिए खास Xiaomi MITU 4G Phone Watch 5C स्मार्टवॉच लॉन्च, वीडियो कॉल सपोर्ट के साथकुछ ऐसा दिखता है टेक्नो फैंटम एक्सपावरफुल कैमरा और बैटरीटेक्नो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Phantom X को शानदार कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी, जिसमें सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। टेक्नो फैंटम एक्स में 4700mAh की बैटरी होगी, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। भारत में टेक्नो के इस फोन लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है।ये भी पढ़ें-32 इंच के Smart TV खरीदने हैं तो Realme, TCL, Mi, Nokia, Motorola के बेस्ट ऑप्शन देखेंपूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें