Tecno Smartphone under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने अपनी पोवा सीरीज के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो Tecno Pova Neo को कंपनी ने हाई-टच सैंपलिंग रेट, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है। आइए अब आप लोगों को Tecno Pova Neo की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं।Tecno Pova Neo Specificationsडिस्प्ले: इस Tecno Mobile फोन में 6.8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिका रिजॉल्यूशन 1640 x720 पिक्सल है। फोन 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ लॉन्च किया हया बै। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में कंपनी ने 1.8 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी है।कैमरा: फोन के रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ सेकेंडरी कैमरा सेंसर कितने मेगापिक्सल का है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है। बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। सॉफ्टवेयर: ये Tecno Smartphone एंड्रॉयड 11 पर आधारित हाईओएस 7.6 पर काम करता है। बता दें कि फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।Tecno Pova Neo Priceइस Tecno Mobile फोन की कीमत N72,500 (लगभग 13,400 रुपये) तय की गई है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Powehi, गीक ब्लू और Obsidian Black।Tecno Pova Neo Price: देखें कीमत-फीचर्स (फोटो- टेक्नो)