टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर पर फनी पोस्ट डालते रहे हैं। इसी क्रम में एलॉन मस्क ने बीते मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमें टेस्ला फोन की फोटो को पोस्ट करते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या वो इस “टेस्ला फोन” को इस्तेमाल करना पसंद करेंगे? उन्होंने बताया कि टेस्ला फोन में एक्स ऐप प्री-इंस्टॉल रहेगा। बता दें कि ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया गया है। टेस्ला के सीईओ ने एक रिप्लाई में ट्विटर यूजर्स से कहा कि यह स्टारलिंग से कनेक्ट होगा। बता दें कि स्टारलिंक एलॉन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है, जो बिना तार के दुनियाभर में फास्ट स्पीड से इंटरनेट सर्विस मुहैया कराती है।मस्क को यूजर्स का मजेदार रिप्लाईएलॉन मस्क के ट्विट के बाद ट्विटर पर लोगों ने पूछा कि क्या टेस्ला फोन में फ्री स्पीच का सर्वर मौजूद रहेगा। वही एक अन्य यूजर्स ने पूछा कि क्या टेस्ला फोन में XOS मौजूद होगा। उसने कहा कि अगर फोन xOS पर चलता है, तो वो जरूर उसे इस्तेमाल करना चाहेगा।Elon Musk ने बदल दिया Twitter का नाम और Logo, watch videoमस्क बोले – iPhone 12 mini से होगा बेहतररेयान नाम के ट्विटर यूजर्स ने कहा कि क्या आप टेस्ला स्मार्टफोन का वजन और साइज बता सकते हैं। उसने कहा कि अगर टेस्ला स्मार्टफोन का साइज और वजन उसके पसंदीदा फोन iPhone 12 Mini जितना हुआ, तो वो उसे जरूर यूज करना चाहेगा। इस पर एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला फोन बेहतर ही होगी। इससे बुरा तो नहीं होगा।मंगल ग्रह से कर पाएंगे इस्तेमालसैटेलाइटन कनेक्टिविटी के बारे में एलॉन मस्क ने कहा कि स्टारलिंक कनेक्टिविटी दुनिया में हर जगह मौजूद है। आप कहीं से भी 100 डॉलर प्रति माह देकर स्टारलिंक सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसे मंगल ग्रह से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।