हाइलाइट्स:टिकटॉक के पाकिस्तान में करोड़ों यूजरपाकिस्तान की अदालत ने हटाया बैनपिछले 3 साल में 60 लाख वीडियो हटाए गए नई दिल्ली।Pakistan Revokes Ban On Chinese App TikTok: पाकिस्तान का चाइना प्रेम एक बार फिर से जाहिर हो गया है। जी हां, पाकिस्तान में आपत्तिजनक कंटेंट का प्रसार करने के मामलें में प्रतिबंध झेल रहे टिकटॉक पर से प्रतिबंध पाकिस्तान की एक अदालत ने हटा दिया है, जिसके बाद फिर से अब पाकिस्तान की करोड़ों जनता टिकटॉक पर तरह-तरह के धांसू वीडियो बना सकेंगे और दुनियाभर का मनोरंजन कर सकेंगे। इससे पहले भी पाकिस्तान में टिकटॉक को कुछ समय के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, बाद में बैन हटा भी दिया गया था।ये भी पढ़ें-शानदार डिजाइन वाले Nokia Clarity Solo Buds+ और Nokia Go Earbuds+ होंगे लॉन्च, देखें खूबियांअश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने का मामलाशनिवार को पाकिस्तान के प्रोविंशल कोर्ट ने पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर लगे बैन को हटा दिया। बीते गुरुवार को पाकिस्तान टेलिकॉन अथॉरिटी ने तीसरी बार टिकटॉक पर बैन लगाते हुए कहा कि यह ऐप आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देता है। बाद में सिंध प्रांत स्थित एक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई और जिरह के बाद टिकटॉक पर लगे बैन को हटा दिया गया। दरअसल, टिकटॉक पर बैन के बाद करोड़ों लोगों ने इसका विरोध किया और बैन हटाने की मांग की। ऐसी सूरत में लोगों की भावनाओं और चीन के साथ अपने रिश्ते को देखते हुए जरूर पाकिस्तानी कोर्ट ने इस बारे में टिकटॉक के फेवर में फैसला सुनाया।ये भी पढ़ें-कम दाम में Samsung के 1 टन और 1.5 Ton inverter AC खरीदने का मौका, बचेंगे हजारों रुपयेपाकिस्तान समेत दुनियाभर में टिकटॉक पॉपुलरबैन लगाने और हटाने का सिलसिलाआपको बता दें कि पाकिस्तान में इससे पहले भी दो बार बैन लगाया जा चुका है। आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट के मामले में इसपर बैन लगा था। हालांकि, बाद में नियम और शर्तों के साथ बैन हटा दिया गया था। बीते बुधवार को रिपोर्ट में एक बात सामने आई कि पिछले तीन महीने में टिकटॉक पाकिस्तान ने 60 लाख से ज्यादा वीडियो हटाए, जिनमें 15 फीसदी कंटेंट में न्यूडिटी और लैंगिक एक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले थे। बीते साल भारत में प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी का हवाला देते हुए टिकटॉक और पबजी समेत 200 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया था। भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग टिकटॉक प्लैटफॉर्म पर थे। टिकटॉक बैन होने के बाद से लोगों को भारत में कई और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप्स के विकल्प मिले।ये भी पढ़ें-सैमसंग का सस्ता फोन Samsung Galaxy A03s होने वाला है लॉन्च, देखें संभावित खूबियां