हाइलाइट्सकम दाम में ज्यादा फीचर्स वाले लैपटॉपलेनोवो के किफायती लैपटॉप की अच्छी डिमांडसिंगल चार्ज में 4 घंटे से लेकर 6 घंटे तक बैकअपनई दिल्ली।Top 5 Best Lenovo Laptop Under 30000 Rs On Amazon: टेक कंपनियों ने कोरोना संकट काल में करोड़ों स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस के साथ ही लॉकडाउन में घर से काम करने को मजबूर लाखों कर्मचारियों के लिए एक से बढ़कर एक सस्त लैपटॉप लॉन्च किए, जिनमें Lenovo जैसी पॉपुलर कंपनी भी है। आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लेनोवो के सस्ते लैपटॉप आसानी से मिल जाएंगे। आप भी अगर कम दाम में अच्छे फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 30 हजार रुपये से कम में अमेजन पर मिल रहे Top 5 Cheap And Best Lenovo Laptop के बारे में बताएंगे, जो कि देखने में भी अच्छे हैं और आपके ये काफी काम आ सकते हैं। तो चलिए, आपको इन लैपटॉप की कीमत और खासियत समेत सारी बातों से रूबरू कराते हैं।ये भी पढ़ें-Portable Fan: अपने साथ कहीं भी ले जाएं ये पोर्टेबल फोन, पॉकेट में समा जाएंगे, दाम भी कमLenovo 82C7A006IH V15 ADA Laptop लेनोवो का यह किफायती लैपटॉप आपको अमेजन पर 28,490 रुपये में मिल जाएगा। आयरन ग्रे कलर में लॉन्च इस लैपटॉप की खूबियों की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है। प्रीइंस्टॉप विंडोज 10 से लैस इस लैपटॉप में AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर लगा है और यह 4 GB RAM और 1 TB स्टोरेज के साथ है। लेनोवो का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 6 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। स्टूडेंट्स के लिए लेनोवो का यह लैपटॉप अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।ये भी पढ़ें-पहली बार ऐसा ऑफर! आप एक SMS पर घर बैठे लगवा सकेंगे BSNL लैंडलाइन-ब्रॉडबैंड कनेक्शनलेनोवो के सस्ते मगर अच्छे लैपटॉपLenovo E41-45 82BFS00300 Laptopस्टूडेंट्स और कामगार लोग इस लैपटॉप को अमेजन पर 26,804 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 14 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और AMD A9-9425 प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में 4 GB RAM और 1 TB स्टोरेज दिया गया है। लेनोवो का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लैक कलर में पेश इस लैपटॉप के साथ एक साल की वॉरंटी दी जा रही है।ये भी पढ़ें-Jio पर भारी BSNL! 599 रुपये वाले इस बीएसएनएल प्लान का Jio के प्लान से मुकाबलालेनोवो के किफायती लैपटॉप की बंपर बिक्रीLenovo E41-45 82BF000JIH Laptopआप अगर कम दाम में अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो लेनोवो का यह लैपटॉप अमेजन पर आपको महज 28,500 रुपये में मिल जाएगा। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 14 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366X768 पिक्सल है। AMD A6-7350B प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में 4GB RAM और 1TB स्टोरेज दिया गया है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट वाले इस लैपटॉप के साथ एक साल की वॉरंटी दी जा रही है। इसे सिंगल चार्ज में 5 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।ये भी पढ़ें-Oppo Reno 6 Z हुआ लॉन्च, 32 MP सेल्फी कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर वाले फोन की देखें कीमतकोरोना काल में कम दाम के लैपटॉप की बढ़ी डिमांडLenovo V14 AMD RYZEN 3 Laptopलेनोवो का यह लैपटॉप लुक और फीचर्स के मामले में कमाल का है। आप इसे अमेजन पर 29,438 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 14 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट वाले इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 5 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा! POCO F3 GT की प्राइस और फीचर्स डीटेल लॉन्च से पहले लीक, देखें खास बातेंलेनोवो के लैपटॉप लुक और फीचर्स में शानदारLenovo 82C700D4IH V15 ADA Laptopलेनोवो के इस लैपटॉप को आप अमेजन पर 27,150 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366X768 पिक्सल है। AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट वाले इस लैपटॉप में 4GB RAM और 1TB स्टोरेज है। लेनोवो का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में आप 6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।ये भी पढ़ें-iPhone 13 Series के बाद एप्पल का धांसू फोन iPhone SE 3 भी होगा लॉन्च, देखें लीक फीचर्स