हाइलाइट्ससफर के दौरान जरूरी होते हैं ये गैजेट्सरास्ते में नहीं होने देते हैं आपको परेशानीइनके साथ मजे में कट जाएगा सफरनई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली अपने होम टाउन या रिश्तेदारों के घर पर ट्रैवेल कर रहे हैं और इसके लिए आपने ट्रेन को चुना है तो इस दौरान आपको अपने साथ कुछ गैजेट्स ले जाना चाहिए। दरअसल सफर के दौरान कई बार आपको इन गैजेट्स की जरूरत पड़ती है। घर पर तो आपको ऐसे किसी भी गैजेट की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन सफर में आपको ये नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में हम आपको सलाह देंगे कि सफर के दौरान इन्हें अपने बैग में रखना ना भूलें। इससे फायदा ये होगा कि आपका सफर मजे में कट जाता है, साथ ही साथ आपको दिक्कत भी नहीं होती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गैजेट्स के बारे में विस्तार से वताने जा रहे हैं।धुआंधार डिस्काउंट: महज 599 रुपये में मिल रहा 2,099 वाला Smart LED बल्ब, वाई-फाई से हो जाता है कनेक्टपावर बैंकसफर के दौरान कई बार ऐसा होता है जब आपको ट्रेन में पावर सॉकेट नहीं मिल पाता है, ट्रेन में पावर सॉकेट होते जरूर हैं लेकिन ज्यादा लोग अगर इनसे चार्जिंग कर रहे होते हैं तो आपको लंबा इन्तजार करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको दिक्कत ना हो इसके लिए हमेशा अपने साथ एक 10000 एमएएच का पावरबैंक साथ रखें। इससे आप कम से कम दो बार अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। यूएसबी लाइटट्रेन में रात में ज्यादातर लाइट्स को ऑफ कर दिया जाता है, ऐसे में अगर आपको रौशनी की जरूरत हो तो इसके लिए आपको हमेशा अपने साथ एक यूएसबी लाइट कैरी करनी चाहिए जिसे आप पावर बैंक की मदद से आसानी से यूज कर सकते हैं और इसमें काफी रौशनी भी होती है। ट्राइपॉडज्यादातर लोग सफर के दौरान अपने समर्टफोन पर फिल्में देखते हैं लेकिन ऐसा करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि स्मार्टफोन को ज्यादा देर तक हाथ में रखना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में एक पोर्टेबल ट्राइपॉड हमेशा अपने साथ में रखें। ये फिल्में देखने के दौरान काफी काम आता है।डब्बा टीवी को कहें बाय! 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच वाले Smart Tv पर धमाकेदार ऑफर्स, कीमत 13,499 रुपये से शुरूवायरलेस इयरबड्ससफर के दौरान हमेशा अपने साथ वायरलेस इयरबड रखें, इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है और ये आसानी से चार्ज भी हो जाते हैं और अच्छा-खासा रन टाइम देते हैं।