Twitter की लंबी छलांग, लगातार बढ़ रहे यूजर्स, ग्रॉफ से समझें पूरा गणित – twitter added 1 6m daily active users this past week another all time high

एलॉन मस्क को लेकर कई तरह की थ्योरी चलती हैं। हालांकि एलॉन मस्क को एक सुलझा हुआ कारोबारी माना जाता है। एक्सपर्ट का मानना है कि उन्हें मार्केट चलाना आता है। यही वजह है कि वो ट्विटर को कम लागत में तेजी से पॉपुलर बना रहे हैं। इसका एक सबूत मंथली एक्टिव यूजर्स की रिपोर्ट से मिलता है। एलॉन मस्क की तरफ से बीते शुक्रवार को ट्विटर के मंथली एक्टिव यूजर्स की एक डिटेल साझी की गई है, जिसके मुताबिक ट्विटर यानी एक्स प्लेटफॉर्म के एक्टिव यूजर्स की संख्या 540 मिलियन पहुंच गई है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।ऐड रेवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीदमस्क की ओर से एक्स को लेकर एक डिटेल रिपोर्ट साझा की गई है, जिसके मुताबिक कंपनी में होने वाले बदलाव का ही नतीजा है कि नए यूजर्स की संख्या बढ़ी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐड रेवेन्यू में भी इजाफा हो सकता है, जिसमें हाल के माह में गिरावट दर्ज की गई थी।Elon Musk ने बदल दिया Twitter का नाम और Logo, watch videoऑल टाइम हाई मंथली एक्टिव यूजर्सबता दें कि साल 2022 के मई माह में ट्विटर के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 229 मिलियन थी। इसके बाद एलॉन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली थी, जिसका अब नाम बदलकर एक्स कर दिया गया है। जिसकी नवंबर में डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़कर 259.4 मिलियन हो गई थी।थ्रेड ऐप से मुकाबलाबता दें कि हाल ही में मेटा की ओर से थ्रेड ऐप को लॉन्च किया गया है, जिसका ट्विटर से मुकाबला माना जा रहा था। थ्रेड ऐप के लॉन्च के बाद उसकी डाउनलोडिंग को लेकर काफी क्रेज देखा गया था। लेकिन बाद में यह क्रेज घटता चला गया।