हाइलाइट्स:शाओमी के बजट, मिड रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्सअगले 6 महीने के अंदर ये फोन होंगे भारत में लॉन्चफीचर्स की लीक जानकारी से बहुत कुछ पता चलता है नई दिल्ली।Xiaomi Upcoming Mi and Redmi Phone Codename Specs Detail: भारत समेत दुनिया के कई देशों में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Xiaomi इस साल अपने यूजर्स को तगड़ा सरप्राइज देने वाली है। जी हां, खबर आ रही है कि शाओमी आने वाले दिनों में Mi और Redmi ब्रैंड के 13 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिनके कोडनेम के साथ ही स्पेसिफिकेशन डीटेल्स भी लीक हो गई हैं। ये भी पढ़ें-खुशखबरी! Instagram यूजर्स अब डेस्कटॉप से फोटो-वीडियो अपलोड कर सकेंगे, देखें आसान स्टेपशाओमी के ये अपकमिंग स्मार्टफोन बजट और मिड रेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट तक के हो सकते हैं। हो सकता है कि कुछ एमआई और रेडमी की मौजूदा सीरीज का अपग्रेडेड मॉडल हो या कुछ नई सीरीज हो। जो भी हो, यह शाओमी यूजर्स के लिए सबसे अच्छी खबर साबित हो रही है, जब उन्हें एक साथ 13 अपकमिंग स्मार्टफोन के कोडनेम के साथ ही उनमें होने वाली खूबियों के बारे में भी पता चल रहा है।ये भी पढ़ें-आ ही गया! Airtel ने लॉन्च किया 128 रुपये वाला नया स्मार्ट रिचार्ज प्लान, देखें वैलिडिटीजरा देख लें ये 13 कोडनेमXiaomi साल 2021 की दूसरी छमाही यानी अगले महीने जुलाई से लेकर आगामी दिसंबर तक इन सारे 13 स्मार्टफोन्स को भारत और चीन समेत दुनियाभर में लॉन्च कर देगी। Xaiomiui द्वारा लीक जानकारी के मुताबिक, शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स को Zesu, Pissaro, Mercury, Evergo, Cupid, Evergreen, Psyche, Bestla, Cygnus, Pissaropro, Divine, Hyacinth और Lepus जैसे कोडनेम के साथ देखा गया है। इन मॉडल्स में 6 स्मार्टफोन्स की संभावित स्पेसिफिकेशन डीटेल्स भी लीक हो गई हैं।‌ये भी पढ़ें-Alcatel ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन, 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड 11 सपोर्ट, देखें प्राइस-फीचर्सआने वाले हैं रेडमी और एमआई के धाकड़ स्मार्टफोन्सशाओमी के नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोनशाओमी के अपकमिंग डिवाइस में Bestla कोडनेम वाले स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं Hyacinth मॉडल में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शाओमी का महंगा फोन होगा। Divine कोडनेम वाले मॉडल में 90 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 0.5x अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x टेलिफोटो कैमरा जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे।ये भी पढ़ें-खुश हो जाइए, आ रहे हैं धाकड़ फोन Poco F3 GT और Poco X3 GT, संभावित प्राइस-फीचर्स देखेंरेडमी नोट सीरीज के मोबाइल्स की बंपर बिक्रीखूबियां कमाल कींXiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन में Lepus कोडनेम वाले मॉडल की संभावित खूबियों की जो जानकारियां लीक हुई हैं, उनमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 90 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, अल्ट्रावाइड कैमरा, 5x टेलिफोटो कैमरा और इन-स्क्रीन सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स होंगे। वहीं Mercury कोडनेम वाले मॉडल की खूबियों की बात करें तो इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, शानदार रियर कैमरा, अल्ट्रावाइड कैमरा और टेलिफोटो कैमरा जैसे फीचर्स दिखेंगे। शाओमी के अपकमिंग Cygnus कोडनेम वाले मॉडल में 90 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x टेलिफोटो कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।ये भी पढ़ें-ओप्पो का सस्ता स्मार्टफोन OPPO A93s 5G आ रहा, 48 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स