अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको थोड़ इंतजार कर लेना चाहिए, क्योंकि अगस्त माह में एक से बढ़कर एक कई स्मार्टफोन लॉन्च होने को तैयार हैं। भारत में जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, उसमें मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल हैं। भारत में आने वाले दिनों में वनप्लस और शाओमी ब्रांड के स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।Redmi 12 5Gलॉन्च डेट – 1 अगस्त 2023संभावित कीमत – 10 हजार रुपयेशाओमी के सब-ब्रांड Redmi 12 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की तैयारी हो रही है। फोन को 1 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.79 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में को 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 5 जेन 2 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है।Realme Narzo 60 5G Full Review : शानदार डिस्प्ले और डिजाइन सिर्फ 19,999 रुपये में, देखें वीडियोMotorola G14लॉन्च डेट – 1 अगस्त 2023संभावित कीमत – 10 हजार रुपयेमोटोरोला जी14 स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन Unisoc T616 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 50MP रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड ड्यूल रियल स्टीरियो स्पीकर दिया जा सकता है। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।Infinix GT 10 Proलॉन्च डेट – 3 अगस्त 2023संभावित कीमत – 10 हजार रुपयेइनफिनिक्स जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 120Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 108MP का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Samsung Galaxy F34 5Gसैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी स्मार्टफोन 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट120Hz है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।