नई दिल्ली। देश और दुनिया की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की पेशकश करती रहती हैं। भारतीय बाजार में जल्द ही नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। मार्केट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Mi 11 Lite NG 5G, Samsung Galaxy M52 5G, iQOO Z5 5G, Motorola Edge 20 Pro और Vivo X70 Series शामिल हैं। यहां हम आपको इन स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर अनुमानित तारीख के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।Mi 11 Lite NG 5G:Mi 11 Lite NG 5G में 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स तक है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 780G SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही 4250mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लॉन्चिंग तारीख की बात की जाए तो Mi 11 Lite NG 5G भारतीय बाजार में 29 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।iQoo Z5 भारत में लॉन्च, 44W फ्लैश चार्ज और 120Hz रिफ्रेश रेट है खासियत, जानें कीमत-फीचर्स-सेल डेटSamsung Galaxy M52 5G:Samsung Galaxy M52 5G में 6.7 इंच की Super AMOLED Plus स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ इसमें सेल्फी कैमरा के लिए Infinity-O कट आउट दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई होगी। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा और तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। लॉन्चिंग तारीख की बात की जाए तो Samsung Galaxy M52 5G भारतीय बाजार में 28 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।आज से कबाड़ हो जाएंगे इन यूजर्स के स्मार्टफोन्स, Google-Gmail-YouTube नहीं चलेगा कुछ भीVivo X70 Series:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी Vivo X70 Series के तहत नए स्मार्टफोन पेश करेगी। यह स्मार्टफोन Vivo X60 सीरीज के बाद आएगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Vivo X70 Pro+, Vivo X70 Pro और Vivo X70 लॉन्च होंगे। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 दिया जा सकता है।Motorola Edge 20 Pro:Motorola अपनी ग्लोबल फ्लैगशिप सीरीज के तहत भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जो कि Edge 20 और Edge 20 Pro हो सकते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में टेलीफोटो कैमरा सिस्टम मिलेगा।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें