Vi Recharge Plan: कम कीमत में हर टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को बेहतरीन बेनिफिट्स देने का प्रयास करती रहती है, इसी मकसद से कंपनियां कई बार अपने पुराने प्लान्स को अपडेट करती हैं तो कई बार नए प्लान्स को लॉन्च करती हैं। अब हाल ही में Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक सस्ता प्लान महीनेभार की वैलिडिटी के साथ उतारा गया है। इस नए Vi Prepaid Plan की कीमत 267 रुपये है। वोडाफोन आइडिया ने कुछ समय पहले लॉन्च हुए Jio Freedom Plan के अंतर्गत उतारे गए Jio 247 Plan को टक्कर देने के लिए अपने इस सस्ते प्लान को उतारा है। आइए आपको इस प्लान के साथ मिल रहे सभी बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं।Vi 267 Plan Detailsसबसे पहले ऑनलीटेक ने इस बात की जानकारी दी थी, 267 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 25 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। अन्य बेनिफिट्स बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर्स को वीआई मूवीज एंड टीवी का फ्री एक्सेस दिया जाता है।Vi Prepaid Plan: जानें Vi 267 Plan के बारे में (फोटो- मायवीआई डॉट इन)कम कीमत में Jio के पास है ये प्लानJio 247 Plan के साथ भी यूजर को 25 जीबी डेटा मिलता है, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio Cinema, Jio Tv और अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। साथ में हर रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं, यह प्लान भी यूजर को 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। कीमत में है अंतरVi और Reliance Jio बेशक दोनों ही Prepaid Plans एक समान डेटा और वैलिडिटी ऑफर कर रहे हैं लेकिन दोनो्ं की कीमत में आप लोगों को 20 रुपये का अंतर दिखाई देगा।