हाइलाइट्स:Vivo ने फाइल किया नया पेटेंटअब हवा में उड़ेगा फोन का कैमराहिडेन कैमरा सिस्टम दिए जाने की उम्मीदनई दिल्ली। BBK के स्वामित्व वाली कंपनी Vivo ने कथित तौर पर एक स्मार्टफोन के लिए पेटेंट दायर किया है। यह पेटेंट फ्लाइंग कैमरा को लेकर है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo पहला ओईएम है जिसका लक्ष्य हैंडसेट में ही ड्रोन कैमरा देना है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेटेंट को दिसंबर 2020 में Vivo मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के लिए वर्ल्ड इंटेलेक्चुएल प्रॉपर्टी ऑफिस (WIPO) के साथ दायर किया गया था। वहीं, अभी इसे जारी किया गया है।BSNL के आगे फेल हुए Jio-Airtel, 5GB डेली डाटा-कॉलिंग-SMS समेत कंपनी इस प्लान में दे रही बेहतर बेनिफिट्सरिपोर्ट के अनुसार, Vivo अपने स्मार्टफोन में एक कंपार्टमेंट देने की कोशिश में है जिसमें एक हिडेन कैमरा सिस्टम दिया जाएगा जिसमें दो कैमरा सेंसर्स होंगे। तीन इंफ्रारेड प्रॉक्सीमिट सेंसर, चार प्रोपेलर्स और एक एक्सट्रा बैटरी होगी। पेटेंट के अनुसार, एक कैमरा टॉप पर स्थित होगा और दूसरा फोन के फ्रंट में। अब जब अलग-अलग कैमरा पोजिशन्स हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इन्हें अलग-अलग एंगल्स को शूट करने के लिए बनाया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी इसी में तीसरा और चौथा कैमरा भी दे।रिपोर्ट के अनुसार, यह कैमरा सिस्टम जो पेटेंट में दिखाया गया है, पैनल से स्लिड होकर बाहर आ जाएगा और माउटिंग ब्रैकेट के साथ पूरी तरह से रिमूव हो जाएगा। कहा जा रहा है कि माउटिंग ब्रैकेट में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट होगा। यह कैमरा सिस्टम इंटीग्रेटेड प्रोपेलर्स की मदद से उड़ेगा भी।स्मार्टफोन पर लेना है फ्री गेमिंग का मजा तो अभी डाउनलोड करें ये 5 मजेदार गेम्स, स्पोर्ट्स लवर्स के लिए हैं बेस्टइसमें दिए जाने वाले इंफ्रारेड सेंर्स यह ट्रैक करेंगे कि यह कैमरा कितनी ऊपर तक जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फ्लाइंग कैमरा शूटिंग के समय फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करेगा। यह एयर जेस्चर्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है। अगर कंपनी ऐसा करती है तो यह मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों के लिए एक कड़ी चुनौती साबित होगी और Vivo इस सेगमेंट में बाकी की कंपनियों से आगे निकल जाएगी।