वीवो V29e 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। यह एक किफायती मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन 120Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी लेंस और 64MP OIS नाइट पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर के साथ आता है। साथ ही कई तरह के अन्य डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।VIVO V29E 5G की कीमत, रंग और ऑफरVivo V29e 5G स्मार्टफोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 28,999 रुपये है। यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू में आता है। Vivo V29e को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और विभिन्न पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो आप एसबीआई, एचडीबी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक हासिल कर सकते हैं।iQOO Z7 Pro 5G Unboxing डिजाइन और डिस्प्ले में कोई टक्कर नहीं, देखें वीडियोवीवो V29E 5G स्पेसिफिकेशंसVivo V29e 5G में 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले FHD+ रिजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन की थिकनेस 7.5 मिमी है और वजन केवल 180 ग्राम है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695G प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज कर पाएंगे। Vivo V29e 5G के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP OIS मेन कैमरा और 8MP वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में 50MP सेल्फी सेंसर दिया गया है।