नई दिल्लीपिछले हफ्ते वीवो इंडिया ने पुष्टि की थी कि भारत में जल्द ही Vivo V21e 5G फोन लॉन्च किया जाएगा। अब फ्लिपकार्ट पर वीवो के इस फोन का प्रॉडक्ट पेज लाइव हो गया है। अप्रैल में लॉन्च हुए Vivo V21 5G के लॉन्च के बाद कंपनी की 21-सीरीज का यह दूसरा फोन होगा। वी21 ई 5G की कीमत पावरफुल V21 5G से कम होगी। वीवो वी21ई 5G की माइक्रोसाइट से खुलासा हुआ है कि इसमें स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। 5G क्षमता वाले इस फोन में 8 जीबी रैम, 3GB एक्सटेंडेड (वर्चुअल) रैम और 44वाट रैपिड चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे। फोन के अगले हिस्से से खुलासा होता है कि इसमें एक वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और नोटिसेबल चिन होगी।एक से बढ़कर एक ऑफर्स! AC, पंखा-कूलर और टीवी को सस्ते में खरीदने का मौकाटिप्स्टर के मुताबिक, वीवो वी21ई 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 24,990 रुपये होगी। गौर करने वाली बात है कि डाइमेंसिटी 800यू वाले वी21 5G वेरियंट 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में उपलब्ध है। फोन को 24 जून को देश में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।खो गया या चोरी हो गया पैन कार्ड? इस तरह घर बैठे मंगाएं डुप्लीकेट PAN, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस Vivo V21e 5G: कथित स्पेसिफिकेशन्सरिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि वीवो वी21 5G में 6.44 इंच एमोलेड पैनल है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है और इसमें रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। फोन में डाइमेंसिटी 700 चिपसेट और 8 जीबी रैम है। फोन में 12 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और इसमें माइक्रओएसडी कार्ड सपॉर्ट भी है। फोन फनटच ओएस 11.1 पर चलता है और ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है। वीवो वी21ई 5G को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है जो 44वाट रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का वज़न 7.67 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।