Vivo V29e को भारतीय मार्केट में 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। Vivo V29e में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400-सीरीज प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसका टीजर पोस्टर जारी किया है जिसके अनुसार, Vivo V29e भारत में 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा।Vivo V29e की डिटेल्स:वीवो ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हैंडसेट के रेंडर पोस्ट किए हैं। कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी है जो फोन के फीचर्स की जानकारी देता है। Vivo V29e में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। दावा किया गया है कि यह हैंडसेट 25,000 रुपये से 30,000 रुपये की कीमत में आ सकता है। कहा जा रहा है कि इस रेंज में 3डी कर्व्ड स्क्रीन वाला यह सबसे पतला फोन है।Vivo V29e में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन का रियर पैनल ग्लास का है जो कलर बदलता है। यह आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है। इसे 7.57 मिमी पतला और 180.5 ग्राम वजन के साथ पेश किया जा सकता है।Vivo V29e को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ भी इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटचओएस 13 दिया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 480 5G SoC या स्नैपड्रैगन 480+ 5G SoC दिए जाने की उम्मीद है। बताया गया है कि फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी जा सकती है।