Vivo X60T Pro+ Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने इस साल के शुरुआत में अपनी वीवो एक्स60 सीरीज के अंतर्गत Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ को चीनी मार्केट में उतारा था। पिछले महीने कंपनी ने इस सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo X60 Curved edition को उतारा और अब इस सीरीज का Latest Smartphone वीवो एक्स60टी प्रो प्लस लॉन्च कर दिया गया है। नया Vivo X60T Pro+ मूल रूप से Vivo X60 Pro+ ही है मगर डाउनग्रेड किए गए रियर पोर्ट्रेट लेंस के साथ। याद दिला दें कि वीवो एक्स60 प्रो प्लस में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल पोर्टेट कैमरा सेंसर दिया जबकि इस लेटेस्ट मॉडल में 12 मेगापिक्सल का पोर्टेट सेंसर दिया गया है। आइए अब आपको इस लेटेस्ट मॉडल के सभी स्पेसिफिकेशन और हैंडसेट की कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।काम की खबर: 5 स्टेप्स में देखें कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर Windows 11 चलेगा या नहीं, जानें पूरा प्रोसेसVivo X60T Pro+ Specificationsडिस्प्ले: फोन में 6.56 इंच फुल एचडी+ (1080×2376 पिक्सल) ई3 कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। बता दें कि पैनल एचडीआर10+ सर्टिफाइड है।प्रोसेसर: फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 660 जीपी का इस्तेमाल किया गया है।कैमरा: फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल Samsung GN1 कैमरा सेंसर, साथ में 48MP Sony IMX598 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल पेरीस्कोप लेंस और 12 मेगापिक्सल पोर्टेट कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।PF Account में है कितना बैलेंस? इन चार आसान तरीकों से चुटकियों में चेक करें, फटाफट देखें प्रोसेसबैटरी: फोन में 4200mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी: 5जी, वाई-फाई 802.11 एएक्स, डुअल सिम, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।सॉफ्टवेयर: फोन Android 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है। Vivo X60T Pro+ Priceइस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज जिनकी कीमत क्रमश: RMB 4999 (लगभग 57,470 रुपये) और RMB 5999 (लगभग 68,970 रुपये) है।