हाइलाइट्स:वीवो वाई72 5G में 8GB रैम दी जाएगीफोन में 1080 पिक्स्ल रेजॉलूशन डिस्प्ले होगीहैंडसेट में 4 जीबी वर्चुअल रैम सपॉर्ट होगानई दिल्लीVivo Y72 5G स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी हो रही है। 91Mobiles की एक रिपोर्ट में मल्टीपल सोर्सेज के हवाले से यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एक कर्मचारी ने फोन की लॉन्च डेट जबकि टिप्स्टर योगेश ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें बैंक ऑफर और दूसरी अहम जानकारी दी गई है। याद दिला दें कि वीवो वाई72 5G स्मार्टफोन मार्च में थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। फोन की सबसे अहम खासियत है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी।रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वाई72 5G को भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वीवो कोई लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी या फिर चुपचाप ही फोन को लॉन्च किया जाएगा।दूर-दूर तक नहीं दिखेगी गर्मी! 4000 रुपये से कम में आपके घर पहुंच जाएगा ब्रैंडेड AC, कमाल के हैं फीचर्स टिप्स्टर योगेश ने एक ऑफिशल पोस्टर शेयर किया है जिससे वीवो वाई72 5G के साथ मिलने वाले बैंक ऑफर्स को अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी देश में फोन का सिर्फ एक वेरियंट ही उपलब्ध कराएगी। वीवो वाई72 5G में 8 जीबी रैम मिलेगी। हैंडसेट में 4GB एक्सटेंडेड रैम (वर्चुअल रैम) भी मिलेगी।पोस्टर से कन्फर्म हुआ है कि भारतीय वेरियंट में 1080पिक्सल फुलएचडी+ डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा और यह ड्रीम ग्लो व ग्रेफाइट ब्लैक कलर में आएगा।सेफ नेट बैकिंग के लिए 7 सबसे जरूरी टिप्स, कभी नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार! वीवो वाई72 5G को एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और कोटक के जरिए फोन खरीदने पर 1,500 रुपये कैशबैक ऑफर भी है। ग्राहकों को फोन खरीदने पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 10 हजार रुपये तक जियो बेनिफिट भी दिया जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन को देश में 20 हजार रुपये के अंदर लॉन्च किया जाएगा। फोन की ऑफिशल कीमत का खुलासा 15 जुलाई को किए जाने की उम्मीद है। Vivo Y72 5G: स्पेसिफिकेशन्सवीवो वाई72 5G के ग्लोबल वेरियंट में 6.8 इंच फुलएचडी+ (2408×1080) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। लेकिन ग्लोबल वेरियंट में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन नहीं दी गई थी जबकि भारतीय वेरियंट में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। वाई72 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। इंडियन वेरियंट में भी यही चिपसेट मिलने की खबरें हैं। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो वाई72 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में 18 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। वाई72 5G में कनक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5गीगाहर्ट्ज़, ब्लूटूथ 5.1, टाइप-सी पोर्ट, हाइब्रिड सिम स्लॉट जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर चलता है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें