WhatsApp का नया कंट्रोल, बटन टच नहीं जाएगा वीडियो, यूजर्स को मिली ये सुविधा – whatsapp new instant video message toggle for android check details

WhatsApp की ओर से पिछले माह ही रियल टाइम वीडियो मैसेज की सुविधा शुरू की गई थी। इसमें यूजर्स 60 सेंकेड के शार्ट वीडियो को भेज सकते थे। लेकिन अब इस फीचर को कंट्रोल करने के लिए नए टॉगल को ऐप की सेटिंग में शामिल किया गया है। इससे इंस्टैंट मैसेज फीचर को डिसेबल किया जा सकेगा। और इसकी जगह पर वॉइस मैसेज भेजा जा सकेगा। पहले तक यह फीचर डिफॉल्ट तौर पर उपलब्ध रहता था। आइए जानते हैं इसके बारें में विस्तार से..वीडियो मैसेज को कर पाएंगे कंट्रोलWABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक टॉगल बटन वॉट्सऐप यूजर्स को वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा को मैन्युअल डिसेबल और इनेबल करने का ऑप्शन देता है। यह टॉगल वॉट्सऐप के सेटिंग्स ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। अब आप पूछेंगे कि आखिर इससे फायदा क्या होगा, तो बता दें कि अब टच बचन को छूने पर सीधी वीडियो सेंड नहीं होगा। वही अगर आप फोन में फीचर को डिसेबल कर देते हैं, तो उसके बावजूद आपको वीडियो मैसेज मिलते रहेंगे। यह फीचर उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी, जो इंस्टैंट वीडियो मैसेज की जगह वॉयस नोट्स भेजना पसंद करते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को दोनों में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने की आजादी दे दी है।एक ही फोन पर चलेंगे 6 अलग-अलग WhatsApp अकाउंट, देखें कैसेजल्द मिलेगा ईमेल वेरिफिकेशन्स फीचरवॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है, जिससे यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल आसान हो जाए। इसके लिए वॉट्सऐप की ओर से ईमेल वेरिफिकेशन फीचर पर काम किया जा रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप अकाउंट को ईमेल से लॉगिन किया जा सकेगा। यह यूजर्स को एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी उपलब्ध कराएगा।