WhatsApp का मीडिया कैप्शन फीचर लॉन्च, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल – whatsapp media caption edit feature launch check how to use

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसे मीडिया कैप्शन एडिट फीचर नाम दिया गया है। अब आप कहेंगे कि वॉट्सऐप ने पहले ही एडिट फीचर पेश कर दिया है। लेकिन यह मीडिया एडिट फीचर है। मतलब जब किसी फोटो, वीडियो या फिर जीआईएफ के साथ कोई मैसेज भेजते हैं, तो उसे भी एडिट कर पाएंगे। इससे पहले तक केवल मैसेज को एडिट किया जा सकता था। हालांकि अब वॉट्सऐप की तरफ से एक कदम आगे बढ़ाया गया है। मतलब आप कह सकते हैं कि सही मायने में एडिट फीचर को फुल प्रूफ तरीके से अब लॉन्च किया गया है।कितने वक्त तक कर पाएंगे एडिटवॉट्सऐप मीडिया एडिट कैप्शन फीचर उपलब्ध है। लेकिन यूजर्स मीडिया कैप्शन एडिट फीचर का इस्तेमाल मैसेज भेजने के 15 मिनट तक ही कर पाएंगे।WhatsApp पर अब Video Call के साथ होगी Screen Sharing, देखें वीडियोकैसे कर पाएंगे इस्तेमालवॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप इंस्टॉल करना होगा। अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो उसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा। वही आईओएस यूजर्स के लिए ऐप स्टोर डाउनलोड करना होगा।ऐसे करें इस्तेमालवॉट्सऐप मीडिया कैप्शन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मैसेज को टैप करके होल्ड करना होगा। इसके बाद आपको एडिट फीचर दिखेगा, जिस पर क्लिक करने मैसेज में कैप्शन में सुधार किया जा सकेगा।ये फीचर हो चुके हैं पेशइससे पहले वॉट्सऐप की तरफ से स्क्रीन शेयरिंग फीचर पेश किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाते हैं। साथ ही वॉट्सऐप ने लैंडस्केप मोड फीचर पेश किया था।