इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान ने एक नई ऐप डेवलप की है। इस ऐप का नाम Beep Pakistan रखा गया है। इस ऐप को पाकिस्तान की आईटी मिनिस्ट्री ने लॉन्च किया है। यह देश का पहला कम्यूनिकेशन ऐप है जो अभी 30 दिन के ट्रायल पर है। चलिए जानते हैं Beep Pakistan के बारे में सबकुछ।मेड-इन-पाकिस्तान है Beep Pakistan:इस ऐप को लेकर पाकिस्तान का कहना है, “हमें गर्व है कि हमारे पास अब वॉट्सऐप का विकल्प है।” पाकिस्तान के आईटी मंत्री अमिनुल हक ने इस ऐप को लॉन्च किया है। पड़ोसी देशों की डिजिटल प्रोग्रेस को देखते हुए मंत्री ने आगे कहा, “हमें थोड़ी देर हो गई है… लेकिन कभी न होने से देर होना बेहतर है।” पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि इस ऐप का लक्ष्य साइबर अटैक्स को कम करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना भी है कि यूजर्स की निजी बातें एकदम सुरक्षित रहें।पाकिस्तान में ही होंगे बीप पाकिस्तान डाटा सर्वर:यहां से आईटी मंत्री ने कहा है कि Beep Pakistan ऐप का सारा डाटा पाकिस्तान में लोकल सर्वर में ही स्टोर किया जाएगा। इससे ऑडियो और वीडियो लीक का रिस्क खत्म हो जाता है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 100 फीसद सुरक्षित है। पहले फेज में यह ऐप पाकिस्तान के आईटी और संचार मंत्रालय और एनआईटीबी के बीच इंटरनल कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल की जाएगी। फिर धीरे-धीरे इसे दूसरे मंत्रालयों और विभागों तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद थर्ड फेज में ऐप को पूरे पाकिस्तान की जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।क्या हैं इस ऐप के फीचर्स:Beep Pakistan चैट ऐप में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। कैप्शन्स के साथ डॉक्यूमेंट शेयरिंग, एंड टू एंड एनक्रिप्शन और इंस्टैंट मैसेजिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पाकिस्तान की सरकार ने इस ऐप को देश से बाहर लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी है। बता दें कि इस ऐप की एपीके एंड्रॉइड फाइल्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं।