इन दिनों दावा किया जा रहा है कि सरकार वॉट्सऐप से लोगों की जासूसी कर रही है। इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। वॉट्सऐप गाइडलाइंस के मुताबिक एक सिंगल टिक का मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया है। जबकि दो टिक का मतलब है कि मैसेज पहुंच गया है। जबकि दो टिक का मतलब है कि आपका भेज गया मैसेज पढ़ लिया गया है।तीन ब्लू टिक का दावाहालांकि अब वॉट्सऐप को लेकर एक अन्य वायरल दावा किया जा रहा है, जिसमें तीन ब्लू टिक दिख रहे हैं, जिससे बताया जा रहा है कि तीन टिक होने का साइन है कि सरकार आपके वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सरकार वॉट्सऐप को कंट्रोल कर रही है। वही दो ब्लू टिक और एक सिंगल रेड टिक का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है। वही एक नीली और दो साल टिक का मतलब है कि सरकार आपके डेटा की स्क्रीनिंग कर रही है। जबकि तीन रेड टिक होने का मतलब है कि सरकार ने आपके खिलाफ एक्शन ले लिया है। अब आपके खिलाफ कोर्ट की तरफ से समन आएगा।WhatsApp पर अनजान नंबर वाली कॉल हो जाएंगी साइलेंटसरकार ने दी मामले में सफाईइस मामले में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से एक फैक्ट चेक किया गया है। जिसके वॉट्सऐप जासूसी का दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी की ओर से वायरल स्क्रीनशॉन पर फर्जी होने की मुहर लगा दी गई है। साथ ही इस फर्जी दावे पर लेकर एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि तीन ब्लू का दावा गलत है। तीन टिक को लेकर सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है।