WhatsApp वॉइस कॉल ड्रॉप समस्या होगी दूर, कमजोर इंटरनेट में होंगी नॉन स्टॉप बातें – whatsapp improvement voice calling interface to manage group calls and enhance usability

वॉट्सऐप वॉइस कॉल के दौरान काफी समस्या देखने को मिलती है। कई बार नेटवर्क कम होने की वजह से कॉल नहीं हो पाती है। वही कई बारे नेटवर्क होने के बावजूद वॉइस कॉलिंग नहीं हो पती है। इस समस्या को दूर करने के लिए वॉट्सऐप की तरफ से एक नया अपडेट जारी किया जा रहा है, जो यूजर्स का कॉलिंग एक्सपीरिएंस काफी शानदार बना देगा। फिलहाल नया फीचर बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में शामिल है। इस अपडेट को 2.23.17.16 वर्जन के तौर पर देखा गया है।नए अपडेट से वॉट्सऐप वॉइस कॉलिंग के इंटरफेस में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स को ग्रुप कॉल को मैनेज करने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही कॉलिंग की क्वॉलिटी में भी इजाफा देखने को मिलेगा।WhatsApp Web पर अब लॉग इन करने के लिए QR Code स्कैन करना नहीं पड़ेगा, देखें वीडियोऑनगोइंग कॉलिंग में कर पाएंगे ऐडृवॉट्सऐप के नए अपडेट में एक नया बटन पेश किया जाएगा, जो चालू कॉल यानी अगर आप किसी से कॉल पर है, तो उस दौरान किसी अन्य को भी कॉल में जोड़ पाएंगे। ऐसे में कॉल में किसी को जोड़ने के लिए कॉल को कट करना जरूरी नहीं होगा। इससे कॉलिंग के दौरान काफी समय बचेगा और कॉलिंग का एक्सपीरिएंस अच्छा रहेगा।वॉट्सऐप कॉलिंग इंटरफेस में बदलाववाट्सऐप के नए अपडेट में कॉलिंग इंटरफेस में सुधार देखने को मिलेगा। वॉट्सऐप शेड्यूल्ड ग्रुप कॉलिंग फीचर की भी टेस्टिंग हो रही है, जिसके जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। वॉट्सऐप यूजर इंटरफेस कॉल टाइप को हाइलाइट करेगा और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को भी दिखाएगा। इसके अलावा यूजर्स की डेटा प्राइवेसी और सेफ्टी का खास ख्याल रखता है।AI का हो सकता है इस्तेमालवॉट्सऐप का नया कॉलिंग इंटरफेट आने वाले हफ्तों में यूआई को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाएगा। वॉट्सऐप में एआई-जनरेटेड स्टिकर के साथ ही मल्टी अकाउंट ऑप्शन दिया जा रहा है।