हाइलाइट्सWhatsApp ने रोलआउट किया नया फीचरनई प्राइवेसी पॉलिसी सेटिंग देखने का विकल्पप्राइवेसी सेटिंग पर रहेगा कंट्रोलनई दिल्ली। एक ऐसी ऐप जो दुनियाभर के यूजर्स के बीच इतनी ज्यादा लोकप्रिय है कि कॉलिंग से लेकर मैसेजिंग और इमेज-वीडियोज तक कई काम किए जा सकते हैं। कंपनी यूजर्स को नए-नए फीचर्स उपलब्ध कराती रहती है। इसी क्रम में WhatsApp ने डेस्कटॉप ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत यूजर्स को WhatsApp डेस्कटॉप के लिए नई प्राइवेसी पॉलिसी सेटिंग देखने को मिलेगी। बता दें कि इससे पहले तो WhatsApp डेस्कटॉप ऐप में किसी तरह की कोई प्राइवेसी सेटिंग नहीं थी।Noise X-Fit 1: एक बार चार्ज में 10 दिन तक चलेगी बैटरी, कीमत हर किसी के बजट मेंWABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेस्कटॉप ऐप में भी प्राइवेसी सेटिंग लाई जा रही है। इस वेबसाइट ने एक फोटो शेयर की है जिसके मुताबिक, यूजर के लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और ऐप के अबाउट सेक्शन के लिए प्राइवेसी सेटिंग पर कंट्रोल दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी एक ऐसे मैसेज पर भी काम कर रहा है जिसके जरिए मैसेज पर रिएक्शन दिया जा सकेगा। देखा जाए तो यह फीचर यूजर्स के काफी अच्छा है। क्योंकि अगर लोगों को उनकी प्राइवेसी सेटिंग पर कंट्रोल कर दिया जाएगा तो यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा। मिलेगी रॉकेट जैसी धुंआधार स्पीड! नहीं आ रहा है वाई-फाई राउटर में सिग्नल तो ऐसे करें Boostजुड़ रहा है नया फीचर:अगर आप WhatsApp के डेस्कटॉप ऐप में प्राइवेसी सेटिंग को बदलना चाहते हैं तो आपको स्मार्टफोन को ऑन करना होगा। फिर आपको ऐप को अपडेट करना होगा। फिर लास्ट सीन स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और WhatsApp के अबाउट सेक्शन के लिए आपको प्राइवेसी सेटिंग्स को कंट्रोल करने का एक विकल्प दिया जाएगा। बता दें कि यह फीचर जब रोलआउट हो जाएगा तो यूजर को डेस्कटॉप एप से रीड रिसिप्ट को ऑन या ऑफ करने का विकल्प मिलेगा। बता दें कि अपडेट के बाद यूजर्स अपने WhatsApp डेस्कटॉप ऐप की ग्रुप और कॉन्टैक्ट सेंटिग को बदल पाएंगे। इससे पहले कंपनी ने मल्टी डिवाइस फीचर लॉन्च किया था जिसके तहत यूजर्स को WhatsApp को बिना इंटरनेट भी चलाने की अनुमति मिलती है।