हाइलाइट्स:वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर एक लिमिटेड बीटा प्रोग्राम हो सकता हैइस फीचर के साथ यूजर्स एक अकाउंट को 4 डिवाइस तक में चला पाएंगेइस फीचर के लिए प्राइमरी डिवाइस में लॉगइन करना जरूरी नहीं होगानई दिल्लीWhatsApp के मोस्ट-अवेटेड फीचर को जल्द वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp Multi-Device Feature को जल्द बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि काफी लंबे समय से इस फीचर पर काम किए जाने की खबरें आ रही हैं। आखिरकार अब पब्लिक रोलआउट से पहले इस फीचर को बीटा ऐप में लाया जा रहा है। Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने यूजर्स से मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम के फर्स्ट वर्ज़न को टेस्ट करने में मदद करने को कहेगा। वॉट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाले अकाउंट ने रिपोर्ट में कहा, ‘मल्टी-डिवाइस बीटा का अर्ली ऐक्सिस बहुत जल्द उपलब्ध होगा, ताकि आप अपने अपने फोन में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी WhatsApp Web का इस्तेमाल कर सकें। इस फीचर को जॉइन करने से जुड़ी जानकारी के लिए मुझे फॉलो करें, क्योंकि यह एक लिमिटेड बीटा प्रोग्राम हो सकता है। अभी इस बारे में मुझे भी नहीं पता, इसलिए जल्दी करें।’BSNL से बुरी तरह पिछड़े जियो, एयरटेल और वोडा! बिना डेली लिमिट वाला मिल रहा 100GB हाई-स्पीड डेटा जैसा कि नाम से जाहिर होता है मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट के साथ यूजर्स एक सिंगल अकाउंट को एक साथ कई डिवाइसेज में चला पाएंगे। उदाहरण के लिए आप टैबलेट और फोन दोनों में एक साथ एक ही वॉट्सऐप अकाउंट में लॉगइन कर पाएंगे। फिलहाल, यूजर्स अपने फोन और कंप्यूटर में ही एक साथ अपने वॉट्सऐप अकाउंट को चला सकते हैं। और इसके लिए फोन में इंटरनेट का होना जरूरी शर्त है। इसके अलावा, आप अपनी प्राइमरी डिवाइस के अलावा किसी और डिवाइस से ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि, वॉट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है।बिना मोबाइल नंबर Aadhaar Card पाने का सबसे आसान तरीका, पढ़ें डीटेल्स सिक्यॉरिटी की बात करें तो वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट को ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट फीचर के साथ भी काम करेगा। Wabetinfo के साथ बातचीत में फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने मल्टी-डिवाइस फीचर के बारे में कहा था कि यह फीचर जल्द लॉन्च किया जाएगा। उनके मुताबिक, इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप को यूजर्स के सभी मेसेज और कॉन्टेन्ट को सभी डिवाइसेज़ में उस समय ठीक से सिंक करने में समस्या आ रही है जब फोन की बैटरी खत्म हो जाएगा। लेकिन उनके मुताबिक, कंपनी ने यह समस्या सुलझा ली है और जल्द इस फीचर को लाने की योजना है। वॉट्सऐप चाहता है कि किसी भी डिवाइस पर स्विच करने के दौरान यूजर्स के मेसेजेस सेफ रहें।