हाइलाइट्स:Windows 11 पिछले महीने हुई थी लॉन्चWindows 10 का अपग्रेड है Windows 11Windows 11 में देखने को मिलेंगे शानदार फीचर्सवेदांत कुमार, नई दिल्ली। Windows 11 Vs Windows 10: 24 जून 2021 को Microsoft ने अपनी नई Windows यानी Windows 11 को लॉन्च कर दिया है। यह Windows 11 सभी Windows 10 यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है। Windows 11 के आधिकारिक लॉन्च से एक हफ्ते पहले यह लीक हो गई थी। लीक होने की वजह से नई Windows 11 को कई लोगो ने डाउनलोड कर इस्तेमाल कर लिया है। लेकिन अगर आपने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना है या आपने इसे इस्तेमाल नहीं किया है तो यहां हम आपको बताएंगे कि Windows 11 अपने डाउनग्रेड Windows 10 से कितनी अलग है।फ्री में कर पाएंगे Windows 11 इंस्टॉल, लेकिन आपके लैपटॉप/PC में चलेगा या नहीं, ऐसे चेक करेंशानदार डिजाइन- Windows 11 का नया डिजाइन बेहद शानदार है। हालांकि, यह डिजाइन कुछ-कुछ mac os जैसा दिखता है। इस डिजाइन के चलते Windows 11 में आपको स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार दोनों बिल्कुल सेंटर में हैं। लेकिन यूजर्स इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल भी सकते हैं। इसके अलावा आपको Microsoft Teams ऐप पहले से ही टास्कबार में दे दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी मीटिंग और ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे।Windows 11 में देखने को मिलेंगे Widgets- Windows 11 कुछ नए और पुराने Widgets लेकर आया है। इन Widgets का इस्तेमाल आप अपने टास्कबार से ही कर पाएंगे। देखा जाए तो Microsoft इन Widgets वाले फीचर को Windows विस्टा के टाइम पर लेकर आया था।खत्म हो गया है इंटरनेट डाटा तो डोंट वरी! आसानी से करें किसी का भी वाई-फाई हैक, बेहद काम की हैं ये ऐप्सWindows 11 में मिलेगा बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस- Windows 11 गेमर्स के लिए शानदार अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट में आपको डायरेक्ट स्टोरेज, Auto HDR जैसे नए और कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनकी वजह से आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा । Windows 11 में चला पाएंगे एंड्रॉइड ऐप्स- Windows 11 का एक शानदार फीचर यह भी है कि अब आप आसानी से कोई भी एंड्रॉइड ऐप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे।DL और RC समेत गाड़ी के सभी पेपर्स रहेंगे सुरक्षित अगर ऐसे करेंगे स्टोर, नहीं रहेगा खोने का डरWindows 11 में मिलेगी बेहतर ट्रांजिशन- अगर आप एक वर्चुअल डेस्कटॉप बनाना चाहते हैं तो आप Windows 11 में आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा आप आसानी से एक मॉनिटर से दूसरे मॉनिटर पर स्विच कर पाएंगे वो भी बिना कोई परेशानी के।