हाइलाइट्स:Vivo का नया कमाल5जी स्मार्टफोन ब्रांड्स में बनाई अपनी जगहबनी दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली कंपनीनई दिल्ली। Vivo ने कम समय में लगभग हर सेगमेंट में अपनी अगल पहचान बनाई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ग्लोबल टेक ब्रांड Vivo कंपनी 2021 की पहली तिमाही में दुनियाभर में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला 5G स्मार्टफोन बन गया है। इसकी तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दर 62 फीसद है। इसमें 19 मिलियन यूनिट शिप की गई हैं। स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स की एक नई रिसर्च के अनुसार, चीन और यूरोप Vivo के गढ़ बने हुए हैं।अगर अपने iPhone से करते हैं प्यार तो जरूर पढ़ें यह खबर, नहीं तो कभी नहीं कर पाएंगे वाई-फाई का इस्तेमालVivo 5G डेवलपमेंट्स को लेकर काफी काम कर रहा है और लगातार ही इसके बारे में कुछ न कुछ नया करता ही रहता है। इस ब्रांड ने 5G स्टैंडर्ड्स और कोर तकनीकों में जबरदस्त प्रगति की है जो यूजर्स को 5G मोबाइल फोन की बढ़ती रेंज और बेहतर 5G अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।आंकड़ों पर नजर डालें तो 2020 की चौथी तिमाही में ग्लोबल 5G स्मार्टफोन वेंडर शिपमेंट्स के मामले में Apple 52.2 मिलियन यूनिट्स के साथ टॉप पर था। वहीं, Oppo ने 10.9 मिलियन यूनिट्स, Vivo ने 12 मिलियन यूनिट्स, Samsung ने 9.5 मिलियन यूनिट्स, Xiaomi ने 11.8 मिलियन यूनिट्स और बाकी की कंपनियों ने 28.7 मिलियन यूनिट्स को शिप किया। वहीं, 2021 की पहली तिमाही की बात करें तो इस दौरान Apple 40.4 मिलियन यूनिट्स के साथ टॉप पर था। वहीं, Oppo ने 21.9 मिलियन यूनिट्स, Vivo ने 19.4 मिलियन यूनिट्स, Samsung ने 17 मिलियन यूनिट्स, Xiaomi ने 16.6 मिलियन यूनिट्स और बाकी की कंपनियों ने 20.8 मिलियन यूनिट्स शिप कीं।Online Shopping Tricks: कभी नहीं होगा नुकसान अगर इस तरह करेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, सस्ते में मिल जाएगा महंगा प्रोडक्टअगर पर्सनटेज यानी फीसद के हिसाब से देखा जाए तो 2020 की चौथी तिमाही में ग्लोबल 5G स्मार्टफोन वेंडर शिपमेंट्स के मामले में Apple 40.7 फीसद के साथ टॉप पर था। वहीं, Oppo 10.9 फीसद, Vivo 9.4 फीसद, Samsung 7.4 फीसद, Xiaomi 9.2 फीसद और बाकी की कंपनियां 22.4 फीसद रहीं। वहीं, 2021 की पहली तिमाही की बात करें तो इस दौरान Apple 29.8 फीसद के साथ टॉप पर था। वहीं, Oppo 15.8 फीसद, Vivo 14.3 फीसद, Samsung 12.5 फीसद, Xiaomi 12.2 फीसद और बाकी की कंपनियां 15.3 फीसद रहीं।चोरी या खो गया है PAN कार्ड? घबराएं नहीं, मिनटों में डाउनलोड हो जाएगा E-PAN, नहीं रहेगी फिजिकल कार्ड की जरुरतवृद्धि की बात करें तो Apple ने तिमाही दर तिमाही 23 फीसद की गिरावट देखी है। वहीं, Oppo ने 55 फीसद की, Vivo 62 फीसद की, Samsung ने 79 फीसद की, Xiaomi 41 फीसद की वृद्धि देखी है। वहीं, अन्य कंपनियों ने 28 फीसद की गिरावट देखी है। ऐसे में सबसे ज्यादा ग्रोथ Samsung और Vivo ने देखी है।