Xiaomi की 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स – xiaomi 32 inch 40 inch and 43 inch smart tv launched check price and offers

शाओमी की तरफ से तीन स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्ट टीवी को डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, डीटीएस, वर्चुअल एक्स और विविड पिक्चर इंजन का सपोर्ट दिया गया है। शाओमी टीवी सीरीज में लेटेस्ट पैचवॉल और पैचवॉल प्लस सपोर्ट दिया गया है। इसमें 200 से ज्यादा लाइव चैनल का सपोर्ट दिया गया है। शाओमी A सीरीज स्मार्ट टीवी में लेटेस्ट गूगल टीवी सपोर्ट दिया गया है।कीमत और उपलब्धताशाओमी ए सीरीज स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसके 32 इंच स्मार्ट टीपी की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि 40 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 22,999 रुपये है। वही 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 24,999 रुपये है। ग्राहक शाओमी टीवी 32A को 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस टीवी को एमआई होम्स, एमआई होम्स, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।Realme Pad 2: दमदार फीचर के साथ किफायती दाम में इस दिन Android Tablet की होगी धमाकेदार एंट्री, देखें वीडियोस्पेसिफिकेशन्सशाओमी A सीरीज स्मार्ट टीवी को मेटालिक डिजाइन और बेजेललेस डिस्प्ले में पेश किया गया है। इन टीवी को क्वॉड कोर A35 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। टीवी में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2HDMI पोर्ट, 2यूएसबी पोर्ट सपोर्ट दिया गया है। इन स्मार्ट टीवी में क्विक म्यूट, क्विस वेक और क्विक सेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इन स्मार्ट टीवी में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। टीवी 20W साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें शाओमी ए सीरीज टीवी फीचर के साथ लेटेस्ट पैचवॉल सपोर्ट दिया गया है।