Xiaomi 11 Lite 5G NE Price Offers: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने सितंबर में अपने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। अगर आप भी इस 5G Smartphone को खरीदना चाहते हैं और बेस्ट डील की इंतजार में है तो हमारी आज की ये खबर आप लोगों को पसंद आएगी। हम आज इस लेख में आप लोगों को Xiaomi 11 Lite 5G NE के साथ मिल रहे कुछ शानदार ऑफर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पैसे बचा सकते हैं।Xiaomi 11 Lite 5G NE Specificationsडिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस 5G Mobile में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) ओलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करती है।Moto G51 5G: लॉन्च हुआ Motorola का सबसे सस्ता 5G Mobile, कीमत से फीचर्स तक देखें सबकुछप्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम/256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। कैमरा: फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल टेली मैक्रो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।Boat Watch Mystiq: पर्सनल कोच वाली धांसू Smartwatch, 3 हजार से कम में 7 दिनों तक देगी साथबैटरी: फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4250mAh की बैटरी दी गई है।Xiaomi 11 Lite NE 5G Price in Indiaफोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। आइए अब आपको फोन के साथ मिल रहे कुछ बढ़िया ऑफर्स की जानकारी देते हैं।आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा, पुराना फोन देने पर 5000 रुपये तक मी एक्सचेंज ऑफर के तहत बचा सकते हैं।(फोटो- मी डॉट कॉम)ऐसे में ग्राहक कुल मिलाकर Xiaomi 11 Lite NE 5G पर 9,000 रुपये तक बचा सकते हैं। ये ऑफर Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर चल रहा है और इस ऑफर की जानकारी मी डॉट कॉम पर लगे बैनर में साफ नजर आ रही है।Xiaomi 11 Lite NE 5G Price in India: देखें कीमत-फीचर्स (फोटो- शाओमी)