Xiaomi 14 Pro+ की डिटेल्स हुई लीक, कोडनेम और फीचर्स आए सामने – xiaomi 14 pro plus codename leaked check expected details

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi एक नए फोन पर काम कर रही है। यह फोन Xiaomi 14 सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi 14 Pro+ को नवंबर महीने में चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका कोडेनेम और फीचर्स की जनकारी सामने आई है।Xiaomi 14 Pro+ का कोडनेम लीक:एक टिप्सटर ने हाल ही में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन्स के कोडनेम को Weibo पोस्ट के जरिए लीक किया था। Xiaomi 14 का कोडनेम Houji और Xiaomi 14 Pro का कोडनेम Shennong हो सकता है। अब इसी टिप्सटर ने Xiaomi 14 Pro+ के कोडनेम को भी लीक किया है। इसका नाम Aurora हो सकता है। यह कोडनेम रोमन माइथोलॉजी पर आधारित है। Xiaomi ने इससे पहले भी ग्रीक माइथोलॉजी पर कोडनेम रख चुका है।Redmi Note 12 Pro+ 5G First Look: क्या 200MP स्मार्टफोन खरीदना है एक बेस्ट डीलXiaomi 14 Pro+ के संभावित फीचर्स:Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के लीक्ड फीचर्स की बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिए जाने की उम्मीद है। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के बारे में तो कई खबरें पहले सामने आ चुकी हैं लेकिन अब Xiaomi 14 Pro Plus और Ultra मॉडल की भी कुछ जानकारी सामने आई है।Pro Plus मॉडल को Xiaomi 14 सीरीज के साथ इस साल लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अल्ट्रा मॉडल को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14 के मॉडल नंबर्स 23127PN0CC और 23127PN0CG हो सकते हैं। Xiaomi 14 Pro के मॉडल नंबर 23116PN5BC और 23116PN5BG हो सकते हैं।