हाइलाइट्स:एमआई का धांसू बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोनफीचर्स बेहतरीन, प्रोसेसर भी काफी पावरफुलभारत में बजट 5जी स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांडनई दिल्ली।Xiaomi Mi 11 Lite 5G India Launch Price Specifications: बीते मंगलवार यानी कल Xiaomi Mi 11 सीरीज के बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Lite को भारत में लॉन्च किए जाने के बाद जल्द ही अब यहां Mi 11 Lite 5G भी लॉन्च कर दिया जाएगा, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में इतना पावरफुल होगा कि यह आपके पॉकेट में रॉकेट की तरह होगा। 22 जून को शाओमी ने भारत में Xiaomi Mi 11 Lite और Mi Watch Revolve Active से पर्दा उठाया था और अब खबर आ रही है कि एमआई 11 लाइट का 5जी वेरिएंट भी जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन को भारत में 30 हजार रुपये से ज्यादा के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।ये भी पढ़ें-बच्चों के लिए खास Xiaomi MITU 4G Phone Watch 5C स्मार्टवॉच लॉन्च, वीडियो कॉल सपोर्ट के साथबेहतर प्रोसेसर के साथXiaomi Mi 11 Lite 4G और Mi 11 Lite 5G देखने में एक जैसे ही होंगे, लेकिन दोनों में बड़ा अंतर जो होगा, वो ये है कि एमआई 11 लाइट 5जी को 5जी कनेक्टिविटी के साथ ही एमआई 11 लाइट 4जी की अपेक्षा बेहतर प्रोसेसर यानी Qualcomm Snapdragon 780G के साथ पेश किया जाएगा। एमआई 11 लाइट 4जी की बंपर डिमांड के बीच कंपनी अब इसका 5जी वेरिएंट लॉन्च करेगी, जो कि यूजर्स के सामने बेहतर विकल्प के रूप में होगा। आपको यहां बता दें कि भारत में 20 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में कई कंपनियों ने शानदार 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इनकी भारत में बंपर डिमांड है। ऐसे में शाओमी भी एमआई और रेडमी ब्रैंड के किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर इस सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करेगी।ये भी पढ़ें-32 इंच के Smart TV खरीदने हैं तो Realme, TCL, Mi, Nokia, Motorola के बेस्ट ऑप्शन देखेंशाओमी एमआई 11 सीरीज स्मार्टफोन्स का जलवादेख लें खूबियांफिलहाल Xiaomi Mi 11 Lite 4G की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है। HDR10 सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। Android 11 के MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर लगा है। एमआई के इस फोन को 4GB, 6GB और 8BG RAM ऑप्शन के साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें-बजट सेगमेंट में आया धांसू फोन Lenovo K13 Note, 48 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, देखें कीमतएमआई 11 लाइट में 4250 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है। इसमें 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 एमपी का मैक्रो लेंस है।ये भी पढ़ें-महंगे लैपटॉप-टैबलेट हो गए सस्ते, Flipkart Back To College Sale में हेडफोन-पावरबैंक जैसे डिवाइस पर 80% तक छूट